मैनकाइंड फार्मा ने कोविड मरीजों की मदद के लिये 40 करोड़ रुपये आवंटित किये
मैनकाइंड फार्मा ने कोविड मरीजों की मदद के लिये 40 करोड़ रुपये आवंटित किये
नयी दिल्ली, 17 मई (भाषा) दवा कंपनी मैनकाइंड फार्मा ने सोमवार को कहा कि उसने कोविड- 19 के मरीजों और उनके परिवार के सदस्यों की मदद के लिये 40 करोड़ रुपये की राशि का प्रावधान किया है।
मैनकाइंड फार्मा ने एक बयान में कहा कि कोरोना वायरस महामारी का मुकाबला करने के लिये, ‘‘कंपनी ने आक्सीजन सिलेंडर और कंसन्ट्रेटर की कमी का सामना कर रहे मरीजों, उनके परिजनों की मदद के लिए अपने कंपनी सामाजिक दायित्व (सीएसआर) कोष से 40 करोड़ रुपये आवंटित किये हैं।’’
कंपनी ने कहा है कि वह 3,000 से 3,500 आक्सीजन सिलेंडर और इतने ही आक्सीजन कंसन्ट्रेटर की व्यवसथा करेगी जिन्हें देशभर में विभिन्न अस्पतालों और कोविड केयर केन्द्रों को वितरित किया जायेगा। कंपनी ने गुरुग्राम में होटल न्यू डेस्टिनेशन में कोविड मरीजों के लिये 70 बिस्तरों का पृथक केन्द्र भी खोला है।
मैनकाइंड फार्मा के कार्यकारी चेयरमैन आर सी जुनेजा ने कहा, ‘‘देश में कोविड- 19 मरीजों के इलाज के लिये आक्सीजन सिलेंडर और कंसन्ट्रेटरों की भारी कमी को देखते हुये हमने कंपनी के सीएसआर कोष से 40 करोड़ रुपये आवंटित करने का कदम उठाया है। जरूरत होने पर हम यह बजट बढ़ा भी सकते हैं।’’
मैनकाइंड फार्मा ने इससे पहले अप्रैल में अग्रिम पंक्ति में रहकर काम करने वाले डाक्टरों, पुलिस अधिकारियों, फार्मासिस्ट, अन्य स्वासथ्यकर्मियों जिन्होंने दूसरों की जान बचाने में अपनी जान गंवा दी, उनके परिवार को सहायता एवं समर्थन देने के लिये 100 करोड़ रुपये की राशि दान देने की भी घोषणा की है।
भाषा
महाबीर मनोहर
मनोहर

Facebook



