मैनकाइंड फार्मा कोरोना योद्धाओं के परिजनों को 100 करोड़ रुपये की सहायता देगी

मैनकाइंड फार्मा कोरोना योद्धाओं के परिजनों को 100 करोड़ रुपये की सहायता देगी

मैनकाइंड फार्मा कोरोना योद्धाओं के परिजनों को 100 करोड़ रुपये की सहायता देगी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:19 pm IST
Published Date: April 26, 2021 2:52 pm IST

नयी दिल्ली, 26 अप्रैल (भाषा) दवा कंपनी मैनकाइंड फार्मा ने सोमवार को कहा कि वह उन डॉक्टरों, पुलिस अधिकारियों, फार्मासिस्ट और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के परिजनों को 100 करोड़ रुपये की सहायता उपलब्ध कराएगी, जो कोरोना के खिलाफ अभियान में अपनी जान गंवाई।

मैनकाइंड फार्मा ने एक बयान में कहा कि कंपनी की तत्काल प्रभाव से राशि जारी करने की योजना है और पूरी प्रक्रिया तीन महीने में पूरी होने की उम्मीद है।

बयान के अनुसार देश में कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर जारी है। स्वास्थ्यकर्मी और दूसरे अग्रिम मोर्चे के कर्मचारी इसकी रोकथाम के लिये जी-जान से जुटे हैं। इनमें से कइयों ने इस दौरान अपनी जान गंवाई।

 ⁠

कंपनी ने कहा, ‘‘एक जिम्मेदारी संगठन के रूप में मैनकाइंड फार्मा उन ‘हीरो’ के परिजनों के साथ खड़ी है और उनके परिजनों की मदद के लिये 100 करोड़ रुपये की सहायता देगी।’’

भाषा रमण मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में