मनोज वैभव जेम्स के आईपीओ को पहले दिन 13 प्रतिशत अभिदान
मनोज वैभव जेम्स के आईपीओ को पहले दिन 13 प्रतिशत अभिदान
नयी दिल्ली, 22 सितंबर (भाषा) मनोज वैभव जेम्स एंड ज्वैलर्स लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को शुक्रवार को बोली के पहले दिन 13 प्रतिशत अभिदान मिला।
एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, आईपीओ के तहत 91,20,664 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 12,22,128 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं।
गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में पांच प्रतिशत और खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) की श्रेणी में 25 प्रतिशत अभिदान मिला।
आईपीओ में 210 करोड़ रुपये तक के नए शेयरों की पेशकश की गयी है तथा 28,00,000 इक्विटी शेयर बिक्री पेशकश (ओएफएस) के तहत है।
आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 204-215 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।
कंपनी ने एंकर निवेशकों से 81.05 करोड़ रुपये जुटाए हैं।
भाषा अनुराग रमण
रमण

Facebook



