मैरिको लिमिटेड का शुद्ध लाभ तीन प्रतिशत बढ़कर 377 करोड़ रुपये रहा |

मैरिको लिमिटेड का शुद्ध लाभ तीन प्रतिशत बढ़कर 377 करोड़ रुपये रहा

मैरिको लिमिटेड का शुद्ध लाभ तीन प्रतिशत बढ़कर 377 करोड़ रुपये रहा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:55 PM IST, Published Date : August 6, 2022/3:31 pm IST

नयी दिल्ली, छह अगस्त (भाषा) दैनिक उपभोग के उत्पाद बनाने वाली कंपनी मैरिको लिमिटेड ने चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 377 करोड़ रुपये का समेकित शुद्ध लाभ कमाया है।

कंपनी ने शनिवार को शेयर बाजारों को इसकी सूचना देते हुए कहा कि एक साल पहले की समान तिमाही में उसका समेकित शुद्ध लाभ 365 करोड़ रुपये रहा था। इस तरह उसके समेकित शुद्ध लाभ में 3.28 प्रतिशत की मामूली बढ़ोतरी हुई है।

बीती तिमाही में कंपनी की परिचालन आय भी 1.3 प्रतिशत की मामूली बढ़ोतरी के साथ 2,558 करोड़ रुपये हो गई जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 2,525 करोड़ रुपये रही थी।

मैरिको का कुल खर्च आलोच्य अवधि में 2,076 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले 2,085 करोड़ रुपये था।

मैरिको को घरेलू बाजार से मिलने वाले राजस्व में कमी आई है जबकि विदेशी बाजारों से मिलने वाला राजस्व बढ़ गया है। घरेलू बाजार से कंपनी को मिलने वाला राजस्व 3.56 प्रतिशत गिरकर 1,921 करोड़ रुपये रह गया। हालांकि विदेशी बाजारों से प्राप्त राजस्व 19.51 प्रतिशत बढ़कर 637 करोड़ रुपये हो गया।

भाषा प्रेम प्रेम मानसी

मानसी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)