बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी, सेंसेक्स 462 अंक चढ़ा, निफ्टी भी मजबूत |

बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी, सेंसेक्स 462 अंक चढ़ा, निफ्टी भी मजबूत

बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी, सेंसेक्स 462 अंक चढ़ा, निफ्टी भी मजबूत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:22 PM IST, Published Date : June 24, 2022/4:48 pm IST

मुंबई, 24 जून (भाषा) वैश्विक बाजारों में मजबूती के बीच घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स 462.26 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ। बैंक, वित्त और ऊर्जा कंपनियों के शेयरों में भारी लिवाली से बाजार को समर्थन मिला।

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 462.26 अंक यानी 0.88 प्रतिशत की उछाल के साथ 52,727.98 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान मानक सूचकांक 644.15 अंक तक चढ़ गया था।

इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 142.60 अंक यानी 0.92 प्रतिशत की मजबूती के साथ 15,699.25 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज और टाटा स्टील के शेयर प्रमुख रूप से लाभ में रहे।

वहीं, दूसरी तरफ टेक महिंद्रा, इन्फोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टीसीएस, विप्रो और सन फार्मा के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए।

एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की, हांगकांग का हैंगसेंग सूचकांक, चीन का शंघाई कंपोजिट और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी भी मजबूती के साथ बंद हुए।

यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर के कारोबार के दौरान मजबूती रही। अमेरिकी शेयर बाजार भी बृहस्पतिवार को बढ़त के साथ बंद हुआ।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘वैश्विक बाजार में मजबूती के रुख और जिंसों की कीमतों में गिरावट के साथ घरेलू बाजार ने सकारात्मक रुख बनाए रखा। बाजार को सूचना प्रौद्योगिकी के शेयरों को छोड़कर अन्य क्षेत्रों में मजबूत लिवाली से समर्थन मिला।’’

इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.11 प्रतिशत चढ़कर 111.27 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर पंहुच गया।

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों का पूंजी बाजार में निकासी का सिलसिला जारी है। उन्होंने बृहस्पतिवार को 2,319.06 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।

भाषा जतिन रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers