मारुति के चेयरमैन आरसी भार्गव को आईसीएसआई लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड मिला
मारुति के चेयरमैन आरसी भार्गव को आईसीएसआई लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड मिला
नयी दिल्ली, 19 दिसंबर (भाषा) मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन आरसी भार्गव को कंपनी संचालन में उत्कृष्टता को वास्तविकता में बदलने के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (आईसीएसआई) ने आईसीएसआई ‘लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड’ से सम्मानित किया है। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
कंपनी ने बयान में कहा कि यह पुरस्कार भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली जूरी ने दिया है।
पुरस्कार प्राप्त करने पर भार्गव ने कहा, ‘यह प्रतिष्ठित पुरस्कार मुझे दिया गया है, लेकिन सच्चाई यह है कि मारुति सुजुकी प्रबंधन और कर्मचारियों की भागीदारी के बिना यह सम्मान संभव नहीं होता। चार दशकों से अधिक समय से, उन्होंने नैतिकता और ईमानदारी के उच्च मानकों को बनाए रखा है और ऐसा करके ही यह पुरस्कार संभव हो पाया है।’
भाषा योगेश रमण
रमण

Facebook



