मारुति, हुंदै की बिक्री दिसंबर में ‘सुस्त’ पड़ी; टाटा मोटर्स, महिंद्रा ने पकड़ी रफ्तार
मारुति, हुंदै की बिक्री दिसंबर में ‘सुस्त’ पड़ी; टाटा मोटर्स, महिंद्रा ने पकड़ी रफ्तार
नयी दिल्ली, एक जनवरी (भाषा) यात्री वाहन बाजार की प्रमुख कंपनियों.. मारुति सुजुकी और हुंदै की बिक्री दिसंबर, 2021 में नीचे आई है। वहीं दूसरी ओर टाटा मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) ने सेमीकंडक्टर की कमी के बावजूद इस दौरान थोक बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज की है।
अन्य वाहन विनिर्माताओं में निसान और स्कोडा की बिक्री दिसंबर, 2021 में बढ़ी, हालांकि होंडा कार्स इंडिया को गिरावट का सामना करना पड़ा।
मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की बिक्री दिसंबर, 2021 में चार प्रतिशत घटकर 1,53,149 वाहन रह गई। दिसंबर, 2020 में कंपनी ने 1,60,226 वाहन बेचे थे।
दिसंबर, 2021 में घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री 13 प्रतिशत घटकर 1,30,869 इकाई रह गई, जो एक साल पहले समान महीने में 1,50,288 इकाई रही थी।
कंपनी ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक कलपुर्जों की कमी का माह के दौरान वाहनों के उत्पादन पर मामूली प्रभाव रहा। इस कमी से हालांकि घरेलू बाजार में बिकने वाले वाहनों का उत्पादन प्रभावित हुआ।
हुंदै मोटर इंडिया ने उम्मीद जताई है कि 2022 में भी बिक्री में तेजी का दौर बना रहेगा और सेमीकंडक्टर की उपलब्धता में सुधार जैसे सकारात्मक कारकों से कारोबार को समर्थन मिलेगा।
देश की दूसरी सबसे बड़ी यात्री वाहन विनिर्माता ने बताया कि 2020 की तुलना में बीते साल उसकी कुल थोक बिक्री में वृद्धि हुई। हालांकि, दिसंबर माह में कंपनी की बिक्री घटी है।
हुंदै मोटर इंडिया के निदेशक (बिक्री, विपणन एवं सर्विस) तरुण गर्ग ने बताया, ‘‘हम 2022 में सतर्क आशावाद के साथ प्रवेश कर रहे हैं। आने वाले वक्त में नकारात्मक बातों के मुकाबले सकारात्मक बातें अधिक हैं और हमें बेहतर साल की उम्मीद है।’’
बीते साल कंपनी की कुल बिक्री 21.6 प्रतिशत बढ़कर 6,35,413 इकाई पर पहुंच गई, जो 2020 में 5,22,542 इकाई रही थी।
बीते साल घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री 19.2 प्रतिशत बढ़कर 5,05,033 इकाई रही, जो 2020 में 4,23,642 इकाई रही थी।
हालांकि, दिसंबर, 2021 में कंपनी की कुल बिक्री 26.6 प्रतिशत घटकर 48,933 इकाई रह गई, जो दिसंबर, 2020 में 66,750 इकाई रही थी। दिसंबर में घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री 31.8 प्रतिशत घटकर 32,312 इकाई रह गई। दिसंबर, 2020 में यह 47,400 वाहन रही थी।
टाटा मोटर्स की दिसंबर, 2021 में यात्री वाहनों की कुल बिक्री 50 प्रतिशत बढ़कर 35,299 इकाई हो गई।
टाटा मोटर्स ने शेयर बाजार को बताया कि कंपनी ने एक साल पहले इसी महीने में कुल 23,545 इकाइयां बेची थीं।
कंपनी ने कहा कि दिसंबर, 2021 को समाप्त तीसरी तिमाही के दौरान उसकी कुल यात्री वाहनों की बिक्री 99,002 इकाई रही, जो पिछले साल की समान अवधि में 68,806 इकाई थी। इस तरह इसमें 44 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।
टाटा मोटर्स के अध्यक्ष (यात्री वाहन कारोबार इकाई) शैलेश चंद्र ने कहा कि टाटा मोटर्स के यात्री वाहनों की वृद्धि यात्रा जारी है और सेमीकंडक्टर संकट के बावजूद समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कई नए मील के पत्थर बने।
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने बताया कि दिसंबर, 2021 में उसकी कुल बिक्री 11 प्रतिशत बढ़कर 39,157 इकाई हो गई।
कंपनी ने कहा कि दिसंबर, 2020 में उसकी बिक्री 35,187 इकाई थी।
कंपनी ने बताया कि घरेलू बाजार में उसके यात्री वाहनों की बिक्री पिछले महीने 10 प्रतिशत बढ़कर 17,722 इकाई हो गई, जो दिसंबर, 2020 में 16,182 इकाई थी।
वाणिज्यिक वाहन खंड में दिसंबर, 2021 के दौरान बिक्री 18,418 इकाई रही, जो दिसंबर, 2020 में 16,795 इकाई थी। इस तरह इसमें 10 प्रतिशत की वृद्धि हई।
देश की सबसे बड़ी दोपहिया कंपनी हीरो मोटोकॉर्प की कुल थोक बिक्री दिसंबर, 2021 में 12 प्रतिशत घटकर 3,94,773 इकाई रह गई।
दिसंबर, 2020 में कंपनी ने 4,47,335 वाहन बेचे थे।
कंपनी ने कहा कि घरेलू बाजार में उसकी बिक्री घटकर 3,74,485 इकाई रह गई, जो दिसंबर, 2020 में 4,25,033 इकाई रही थी।
आयशर मोटर्स की इकाई रॉयल एनफील्ड की कुल मोटरसाइकिल बिक्री दिसंबर, 2021 में सात प्रतिशत बढ़कर 73,739 इकाई पर पहुंच गई। कंपनी ने दिसंबर, 2020 में 68,995 वाहन बेचे थे।
घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री मामूली घटकर 65,187 इकाई रह गई। दिसंबर, 2020 में यह 65,492 इकाई रही थी। समीक्षाधीन महीने में कंपनी का निर्यात 3,503 इकाई से बढ़कर 8,552 इकाई हो गया।
होंडा कार्स इंडिया लि. (एचसीआईएल) की थोक घरेलू बिक्री बीते साल यानी 2021 में 26 प्रतिशत बढ़कर 89,152 इकाई पर पहुंच गई।
इससे पिछले साल यानी 2020 में कंपनी की बिक्री 70,593 इकाई रही थी।
कंपनी ने शनिवार को बयान में कहा कि बीते साल उसका निर्यात बढ़कर 16,340 इकाई पर पहुंच गया, जो 2020 में 2,334 इकाई रहा था।
वीई कमर्शियल वेहिकल्स (वीईसीवी) की बिक्री दिसंबर, 2021 में 25.8 प्रतिशत बढ़कर 6,154 इकाई पर पहुंच गई। वोल्वो समूह और आयशर मोटर्स के संयुक्त उद्यम ने दिसंबर, 2020 में 4,892 वाहन बेचे थे।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि आयशर ब्रांड के ट्रकों और बसों की बिक्री समीक्षाधीन महीने में 28.1 प्रतिशत बढ़कर 4,687 इकाई से 6,002 इकाई पर पहुंच गई।
घरेलू बाजार में आयशर ट्रकों और बसों की बिक्री 27.6 प्रतिशत बढ़कर 5,192 इकाई रही, जो दिसंबर, 2020 में 4,069 इकाई रही थी।
स्कोडा ऑटो इंडिया की थोक बिक्री बीते साल यानी 2021 में दोगुना से अधिक होकर 23,858 इकाई पर पहुंच गई। वर्ष, 2020 में कंपनी ने डीलरों को 10,387 वाहनों की आपूर्ति की थी।
कंपनी ने बयान में कहा कि उसकी कुल बिक्री में कुशाक मॉडल का विशेष योगदान रहा। साल के दौरान कंपनी की कुल बिक्री में इस वाहन का हिस्सा 60 प्रतिशत से अधिक रहा।
दिसंबर, 2021 में कंपनी की बिक्री 3,234 इकाई रही, जो दिसंबर, 2020 में 1,303 इकाई थी।
निसान मोटर इंडिया की दिसंबर, 2021 में घरेलू बाजार में बिक्री दोगुना बढ़कर 3,010 इकाई पर पहुंच गई। कंपनी भारतीय बाजार में दो ब्रांड निसान और डैटसन बेचती है।
इससे पिछले साल समान महीने में कंपनी ने घरेलू बाजार में 1,159 वाहन बेचे थे।
एमजी मोटर इंडिया की खुदरा बिक्री बीते साल 2021 में 43 प्रतिशत बढ़कर 40,273 इकाई पर पहुंच गई। 2020 में कंपनी ने 28,162 वाहन बेचे थे।
बीते साल कंपनी की बिक्री में मुख्य योगदान हेक्टर एसयूवी का रहा। इस दौरान कंपनी ने हेक्टर एसयूवी की 31,509 इकाइयां बेचीं। इसके अलावा साल के दौरान कंपनी ने ग्लॉस्टर एसयूवी की 3,823, जेएस ईवी की 2,798 और एस्टर एसयूवी की 2,143 इकाइयां बेचीं।
एमजी मोटर इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राजीव छाबा ने बयान में कहा कि बीता साल पूरे वाहन उद्योग के लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहा।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय

Facebook



