मारुति ने स्विफ्ट का विशेष संस्करण पेश किया

मारुति ने स्विफ्ट का विशेष संस्करण पेश किया

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:00 PM IST
,
Published Date: October 19, 2020 7:33 am IST
मारुति ने स्विफ्ट का विशेष संस्करण पेश किया

नयी दिल्ली, 19 अक्टूबर (भाषा) देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने अपनी हैचबैक स्विफ्ट का विशेष संस्करण पेश किया है। इसकी कीमत नियमित मॉडल से 24,999 रुपये अधिक है। दिल्ली शोरूम में स्विफ्ट के नियमित मॉडल का दाम 5.19 लाख से 8.02 लाख रुपये है।

कंपनी ने कहा कि स्विफ्ट के विशेष संस्करण को ‘ब्लैक थीम’ के साथ पेश किया गया है।

एमएसआई के कार्यकारी निदेशक (विपणन एवं बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने सोमवार को बयान में कहा, ‘‘स्विफ्ट हमारे पोर्टफोलियो में सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले मॉडल में है। स्विफ्ट के जरिये हम प्रीमियम हैचबैक खंड में अपनी अग्रणी स्थिति को और मजबूत कर पाए हैं।’’

उन्होंने बताया कि स्विफ्ट का विशेष संस्करण कंपनी की सभी डीलरशिप पर उपलब्ध होगा। मारुति अब तक स्विफ्ट की 23 लाख से अधिक इकाइयां बेच चुकी है।

भाषा अजय अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)