नयी दिल्ली, नौ जून (भाषा) देश की अग्रणी वाहन विनिर्माता मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने अपनी हैचबैक कार आल्टो के10 पर आधारित हल्के वाणिज्यिक वाहन टूर एच1 को बाजार में उतारा है जिसकी शुरुआती कीमत 4.8 लाख रुपये है।
कंपनी ने शुक्रवार को कहा कि टूर एच1 मॉडल का सीएनजी संस्करण भी पेश किया गया है जिसकी कीमत 5.7 लाख रुपये रखी गई है। यह वाणिज्यिक मॉडल एक लीटर पेट्रोल इंजन एवं सुरक्षा सुविधाओं से लैस है।
एमएसआई के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी (बिक्री एवं विपणन) शशांक श्रीवास्तव ने शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा, ‘शुरुआती स्तर का यह वाणिज्यिक मॉडल आल्टो के10 की विरासत एवं भरोसे को आगे बढ़ाने वाला है।’
भाषा प्रेम प्रेम पाण्डेय
पाण्डेय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
पिछले कर्ज का ब्याज चुकाने पर खर्च किए 27,000 करोड़…
13 hours ago