मारुति सुजुकी ने साढ़े चार साल में बेची 5.5 लाख ब्रेजा

मारुति सुजुकी ने साढ़े चार साल में बेची 5.5 लाख ब्रेजा

  •  
  • Publish Date - October 6, 2020 / 10:30 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:44 PM IST

नयी दिल्ली, छह अक्टूबर (भाषा) देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने कॉम्पैक्ट एसयूवी विटारा ब्रेजा की अब तक साढ़े पांच लाख इकाइयां बेची हैं।

कंपनी ने मंगलवार को बताया कि उसने इसे बाजार में उतारने के साढ़े चार के भीतर यह उपलब्धि हासिल की है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि ब्रेजा को पूरी तरह भारतीय बाजार को ध्यान में रखकर भारत में ही डिजाइन किया गया। कंपनी ने इसे 2016 की शुरुआत में आजार में उतारा था। अब कंपनी ने इसका बीएस-6 संस्करण बाजार में उतारा हुआ है।

ब्रेजा में चार सिलेंडर वाला 1.5 लीटर का ‘के-सीरीज’ पेट्रोल इंजन है। कंपनी ने कहा कि बीएस-6 संस्करण की भी वह 32,000 ब्रेजा बेच चुकी है।

इस बारे में मारुति सुजुकी के कार्यकारी निदेशक (विपणन और बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘ विटारा ब्रेजा की 5.5 लाख इकाइयां बिकना एक उपलब्धि है। यह मारुति सुजुकी के पोर्टफोलियों को लगातार नवोन्मेषी और मजबूत बनाने की हमारी कोशिशों की इबारत है।’’

भाषा शरद मनोहर

मनोहर