मारुति सुजुकी ने स्टार्टअप को समर्थन देने के लिए डीपीआईआईटी के साथ किया समझौता

मारुति सुजुकी ने स्टार्टअप को समर्थन देने के लिए डीपीआईआईटी के साथ किया समझौता

मारुति सुजुकी ने स्टार्टअप को समर्थन देने के लिए डीपीआईआईटी के साथ किया समझौता
Modified Date: July 23, 2025 / 03:04 pm IST
Published Date: July 23, 2025 3:04 pm IST

नयी दिल्ली, 23 जुलाई (भाषा) मारुति सुजुकी इंडिया ने वाहन विनिर्माण और परिवहन क्षेत्र में प्रौद्योगिकी-संचालित समाधान विकसित करने के लिए स्टार्टअप को प्रोत्साहित और समर्थन देने को लेकर उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) के साथ गठजोड़ किया है।

वाहन क्षेत्र की प्रमुख कंपनी ने बुधवार को बयान में कहा कि ‘स्टार्टअप इंडिया’ पहल के तहत डीपीआईआईटी से मान्यता प्राप्त स्टार्टअप को मारुति सुजुकी के नवोन्मेष कार्यक्रमों में भाग लेने का अवसर मिलेगा।

चयन के बाद, स्टार्टअप को विशेषज्ञों का मार्गदर्शन, उद्योग की सोच और वाहन विनिर्माता के व्यापक नेटवर्क और बुनियादी ढांचे तक पहुंच का लाभ मिलेगा। यह उनके समाधान के सत्यापन के लिए एक बेहतर परीक्षण स्थल के रूप में कार्य करेगा।

 ⁠

इसके अतिरिक्त, स्टार्टअप को अपने समाधान प्रदर्शित करने के लिए ‘इनक्यूबेटर’ और निवेशकों से जुड़ने का एक मंच मिलेगा।

मारुति सुजुकी इंडिया के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी (कंपनी) राहुल भारती ने कहा, ‘‘डीपीआईआईटी के साथ इस साझेदारी के माध्यम से, हम वाहन विनिर्माण और परिवहन क्षेत्र में प्रौद्योगिकी-संचालित समाधान बनाने के लिए स्टार्टअप का समर्थन करने के अपने प्रयासों को और तेज कर पाएंगे।’’

डीपीआईआईटी के संयुक्त सचिव संजीव ने कहा कि यह समझौता ज्ञापन (एमओयू) स्टार्टअप के लिए मजबूत मंच बनाने की दिशा में एक कदम है। यह विचारों को बाजार के लिए तैयार वाहन और विनिर्माण समाधान में बदलने में मददगार होगा, जिससे अगली पीढ़ी के औद्योगिक नवोन्मेष में भारत के नेतृत्व को मजबूती मिलेगी।’’

भाषा रमण अजय

अजय


लेखक के बारे में