मारुति सुजुकी अप्रैल से वाहनों की कीमतों में चार प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करेगी

मारुति सुजुकी अप्रैल से वाहनों की कीमतों में चार प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करेगी

मारुति सुजुकी अप्रैल से वाहनों की कीमतों में चार प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करेगी
Modified Date: March 17, 2025 / 10:49 am IST
Published Date: March 17, 2025 10:49 am IST

नयी दिल्ली, 17 मार्च (भाषा) मारुति सुजुकी इंडिया ने सोमवार को कहा कि वह कच्चे माल की बढ़ती लागत के असर को कम करने के लिए अप्रैल से अपने वाहनों की कीमतों में चार प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करेगी।

देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि कच्चे माल की बढ़ती लागत और परिचालन व्यय के मद्देनजर उनसे अप्रैल से अपनी कारों की कीमतों को बढ़ाने का फैसला किया है।

मारुति सुजुकी ने बताया कि कीमत में चार प्रतिशत तक की वृद्धि होगी और यह मॉडल के आधार पर अलग-अलग होगी।

 ⁠

कंपनी ने कहा कि हालांकि लागत बढ़ने के असर को घटाने और ग्राहकों पर इसके प्रभाव को कम करने का प्रयास लगातार किए जा रहे हैं, लेकिन बढ़ी हुई लागत का कुछ हिस्सा ग्राहकों पर डालने की जरूरत पड़ सकती है।

मारुति सुजुकी घरेलू बाजार में शुरुआती स्तर की ऑल्टो के-10 से लेकर इनविक्टो तक के मॉडल बेचती है।

कंपनी ने जनवरी में एक फरवरी से विभिन्न मॉडलों की कीमतों में 32,500 रुपये तक बढ़ोतरी की घोषणा की थी।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में