मैक्स हेल्थकेयर का शुद्ध लाभ जून तिमाही में 27 प्रतिशत बढ़कर 291 करोड़ रुपये पर
मैक्स हेल्थकेयर का शुद्ध लाभ जून तिमाही में 27 प्रतिशत बढ़कर 291 करोड़ रुपये पर
नयी दिल्ली, सात अगस्त (भाषा) निजी क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवा कंपनी मैक्स हेल्थकेयर इंस्टिट्यूट लि. का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में सालाना आधार पर 27 प्रतिशत बढ़कर 291 करोड़ रुपये रहा।
कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि बीते वित्त वर्ष 2022-23 की समान तिमाही में उसने 229 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
मैक्स हेल्थकेयर की सकल आय जून, 2023 को समाप्त तिमाही में 17 प्रतिशत बढ़कर 1,719 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1,473 करोड़ रुपये थी।
कंपनी का परिचालन मार्जिन चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 26.8 प्रतिशत रहा जो एक साल पहले 2022-23 की इसी तिमाही में 26.5 प्रतिशत था।
मैक्स हेल्थकेयर के 17 अस्पताल और चिकित्सा केंद्र हैं। ये अस्पताल और चिकित्सा केंद्र दिल्ली और आसपास के शहरों के अलावा मुंबई, मोहाली, बठिंडा और देहरादून में स्थित हैं।
भाषा
रमण अजय
अजय

Facebook



