पूंजी घटाने के लिए 92 करोड़ रुपये के शेयरों की पुनर्खरीद करेगी मैक्स इंडिया | Max India to repurchase shares worth Rs 92 crore to reduce capital

पूंजी घटाने के लिए 92 करोड़ रुपये के शेयरों की पुनर्खरीद करेगी मैक्स इंडिया

पूंजी घटाने के लिए 92 करोड़ रुपये के शेयरों की पुनर्खरीद करेगी मैक्स इंडिया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:17 PM IST, Published Date : September 15, 2020/1:04 pm IST

नयी दिल्ली, 15 सितंबर (भाषा) मैक्स इंडिया के निदेशक मंडल ने पूंजी कटौती के कार्यक्रम को मंजूरी दे दी है। इसके तहत कंपनी सार्वजनिक शेयरधारकों से 92 करोड़ रुपये के शेयरों की पुनर्खरीद करेगी। मैक्स इंडिया सीनियर लिविंग हाउसिंग कारोबार क्षेत्र की कंपनी है।

मैक्स इंडिया ने मंगलवार को बयान में कहा कि कंपनी की योजना शेयरधारकों को उनके पास मौजूदा शेयरों के 20 प्रतिशत तक के लिए 85 रुपये प्रति शेयर प्राप्त करने का विकल्प देने की है। इन शेयरों को रद्द किया जाएगा।

मैक्स इंडिया 28 अगस्त को शेयर बाजारों पर पुन: सूचीबद्ध हुई है। कंपनी के पास 400 करोड़ रुपये का कोष है। कंपनी को यह राशि मुख्य रूप से पूर्ववर्ती अनुषंगी मैक्स बूपा के विनिवेश से मिली है।

कंपनी ने कहा कि वह इस राशि में से 92 करोड़ रुपये का इस्तेमाल पूंजी कटौती प्रक्रिया के लिए करेगी। शेष 300 करोड़ रुपये से अधिक का इस्तेमाल वृद्धि तथा अन्य परिचालन खर्चों के लिए किया जाएगा।

तीन अरब डॉलर के मैक्स समूह की कंपनी मैक्स इंडिया का शेयर 14 सितंबर, 2020 को 62 रुपये पर बंद हुआ था।

भाषा अजय अजय पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)