Mercedes-Benz may launch four electric vehicles in India: नयी दिल्ली, 23 मार्च। जर्मनी की कार विनिर्माता कंपनी मर्सिडीज बेंज भारत में अगले 8-12 महीने में चार नए इलेक्ट्रिक वाहन पेश करने की योजना बना रही है। कंपनी के क्षेत्रीय प्रमुख (ओवरसीज) मैथायस लुएर्स ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
कंपनी को उम्मीद है कि 2027 तक भारत में अपनी कुल बिक्री में इलेक्ट्रिक वाहनों का हिस्सा 25 प्रतिशत रहेगा।
read more: गुप्ता बंधुओं के सहयोगी के लिए वीजा हासिल करने की कोशिश करने वाला अधिकारी बर्खास्त
लुएर्स ने यहां संवाददाताओं को बताया, “हम भारतीय बाजार में हमारे ईक्यूएस और ईक्यूबी जैसे मॉडलों के साथ इलेक्ट्रिक वाहनों को मिल रही प्रतिक्रियाओं से बहुत खुश हैं। हम चार और वाहन पेश करने जा रहे हैं।”
कंपनी भारतीय बाजार में इस समय चार ईवी मॉडलों- ईक्यूएस, ईक्यूबी, ईक्यूसी और ईक्यूएस एएमजी की बिक्री कर रही है।
read more: राहुल गांधी की सजा पर तेजस्वी ने कहा – अब लड़ने का समय है, विपक्षी एकता का आह्वान किया
बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम पर यूपीआई से नकद निकासी…
3 hours ago