एमजी मोटर इंडिया की जून में खुदरा बिक्री 27 प्रतिशत बढ़ी

एमजी मोटर इंडिया की जून में खुदरा बिक्री 27 प्रतिशत बढ़ी

एमजी मोटर इंडिया की जून में खुदरा बिक्री 27 प्रतिशत बढ़ी
Modified Date: November 29, 2022 / 07:48 pm IST
Published Date: July 1, 2022 1:33 pm IST

नयी दिल्ली, एक जुलाई (भाषा) वाहन विनिर्माता कंपनी एमजी मोटर इंडिया की खुदरा बिक्री जून माह में 27 प्रतिशत की बढ़त के साथ 4,503 इकाइयों पर पहुंच गई।

कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान में यह जानकारी दी। एमजी मोटर ने जून, 2021 में 3,558 इकाइयों की खुदरा बिक्री की थी।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि सेमीकंडक्टर उपलब्धता कुछ बेहतर होने से बिक्री में वृद्धि हुई है। हालांकि आपूर्ति श्रृंखला से संबंधित अवरोधों और लॉजिस्टिक्स की प्रतिकूल परिस्थितियों के कारण परिदृश्य कठिनाईयों भरा है।

 ⁠

कंपनी ने कहा कि हेक्टर एसयूवी, इलेक्ट्रिक एसयूवी जेडएस ईवी जैसे लोकप्रिय ब्रांड में खरीदारों की दिलचस्पी कायम है और इनकी मासिक बुकिंग क्रमश: 4,000 और 1,000 इकाइयों से अधिक बनी हुई है।

एमजी मोटर इंडिया ने कहा कि वह उत्पादन और आपूर्ति-श्रृंखला के मुद्दों को दूर करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रही है। कंपनी को उम्मीद है कि 2022 की दूसरी छमाही में परिस्थितियों में धीरे-धीरे सुधार आएगा।

भाषा रिया मानसी

मानसी


लेखक के बारे में