भारत में 5जी नेटवर्क आने के बाद पेश करेंगे एमआई 11 लाइट 5जी मॉडल: शाओमी
भारत में 5जी नेटवर्क आने के बाद पेश करेंगे एमआई 11 लाइट 5जी मॉडल: शाओमी
नयी दिल्ली, 22 जून (भाषा) चीन की मोबाइल कंपनी शाओमी ने मंगलवार को कहा कि देश में 5जी नेटवर्क के चालू होने के बाद वह अपने सबसे हल्के और सबसे पतले स्मार्टफोन एम11 लाइट का 5जी संस्करण पेश करेगी।
हालांकि, कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने जोड़ा कि यदि इन हैंडसेट की पर्याप्त मांग दिखाई देती है तो इनकी पेशकश पहले भी की जा सकती है।
कंपनी ने एमआई 11 लाइट के दो 4जी मॉडल का अनावरण किया, जिनमें से प्रत्येक का वजन 157 ग्राम और कीमत 21,999 रुपये और 23,999 रुपये है। ये मोबाइल फोन 25 जून से एमआई वेबसाइट, फ्लिपकार्ट और अधिकृत खुदरा स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।
शाओमी इंडिया के प्रबंध निदेशक मनु जैन ने इस मौके पर कहा, ‘‘जब 5जी नेटवर्क शुरू होगा या हमें भारत में 5जी संस्करण की पर्याप्त मांग मिलेगी, तो हमें 5जी संस्करण लाने में बहुत खुशी होगी।’’
उन्होंने दावा किया कि पिछली तिमाही में लगभग 30 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ शाओमी पिछले चार वर्षों से शीर्ष स्मार्टफोन ब्रांड है।
भाषा पाण्डेय मनोहर
मनोहर

Facebook



