मिडा इंडस्ट्रीज ने राइट्स इूश्यू से 242 करोड़ रुपये जुटाए

मिडा इंडस्ट्रीज ने राइट्स इूश्यू से 242 करोड़ रुपये जुटाए

मिडा इंडस्ट्रीज ने राइट्स इूश्यू से 242 करोड़ रुपये जुटाए
Modified Date: November 29, 2022 / 07:58 pm IST
Published Date: September 15, 2020 6:26 am IST

नयी दिल्ली, 15 सितंबर (भाषा) वाहन कलपुर्जा कंपनी मिंडा इंडस्ट्रीज ने मौजूदा निवेशकों को राइट्स इश्यू से 242 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

मिंडा इंडस्ट्रीज के निदेशक मंडल ने 29 जून को पात्र शेयरधारकों को राइट्स इश्यू के रूप में इक्विटी शेयर जारी कर 250 करोड़ रुपये तक जुटाने की मंजूरी दी थी।

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में मिंडा इंडस्ट्रीज ने कहा, ‘‘कंपनी के निदेशक मंडल की राइट्स इश्यू समिति ने पात्र आवदेकों को राइट्स इश्यू में दो रुपये अंकित मूल्य के 97,11,739 इक्विटी शेयर 250 रुपये प्रति शेयर के मूल्य पर आवंटित करने की मंजूरी दे दी है।’’

 ⁠

इस तरह कंपनी ने 250 रुपये प्रति शेयर के मूल्य पर 97,11,739 इक्विटी शेयर जारी कर 242.79 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

भाषा अजय अजय

अजय


लेखक के बारे में