मिराए एसेट, ब्लैकरॉक समेत अन्य ने एबी कैपिटल में 1.8 प्रतिशत हिस्सेदारी 1,136 करोड़ रुपये में खरीदी

मिराए एसेट, ब्लैकरॉक समेत अन्य ने एबी कैपिटल में 1.8 प्रतिशत हिस्सेदारी 1,136 करोड़ रुपये में खरीदी

Edited By :  
Modified Date: June 11, 2025 / 10:26 PM IST
,
Published Date: June 11, 2025 10:26 pm IST
मिराए एसेट, ब्लैकरॉक समेत अन्य ने एबी कैपिटल में 1.8 प्रतिशत हिस्सेदारी 1,136 करोड़ रुपये में खरीदी

नयी दिल्ली, 11 जून (भाषा) मिराए एसेट एमएफ, ब्लैकरॉक और गोल्डमैन शैक्स सहित अन्य ने बुधवार को खुले बाजार लेनदेन के जरिये वित्तीय सेवा कंपनी आदित्य बिड़ला कैपिटल में 1,136 करोड़ रुपये में 1.8 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी।

बीएसई और एनएसई पर उपलब्ध थोक सौदों के आंकड़ों के अनुसार, मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड (एमएफ), एडलवाइस एमएफ, एचएसबीसी एमएफ, एलआईसी एमएफ, न्यूयॉर्क स्टेट टीचर्स रिटायरमेंट सिस्टम, डबलिन स्थित मेडिओलेनम इंटरनेशनल फंड्स, मनुलाइफ इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट, नॉर्डिया एसेट मैनेजमेंट और ईटन वेंस आदित्य बिड़ला कैपिटल के शेयरों के खरीदारों में शामिल थे।

ईटन वेंस मॉर्गन स्टेनली इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट (एमएसआईएम) का हिस्सा है। यह अमेरिका की मॉर्गन स्टेनली की संपत्ति प्रबंधन इकाई है।

इन इकाइयों ने बीएसई और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 242.65 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर आदित्य बिड़ला कैपिटल में कुल 4.68 करोड़ इक्विटी शेयर यानी 1.8 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी।

इस भाव पर यह सौदा 1,135.60 करोड़ रुपये का बैठता है।

इस बीच, निजी इक्विटी कंपनी एडवेंट इंटरनेशनल ने अपने विशेष उद्देश्यीय इकाई जोमी इन्वेस्टमेंट्स के माध्यम से बीएसई और एनएसई दोनों पर आदित्य बिड़ला कैपिटल के 2.34 करोड़ शेयर बेचे।

भाषा रमण अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)