भारत बिल पेमेंट सिस्टम पर अगस्त तक मोबाइल प्रीपेड रीचार्ज सुविधा : रिजर्व बैंक

भारत बिल पेमेंट सिस्टम पर अगस्त तक मोबाइल प्रीपेड रीचार्ज सुविधा : रिजर्व बैंक

भारत बिल पेमेंट सिस्टम पर अगस्त तक मोबाइल प्रीपेड रीचार्ज सुविधा : रिजर्व बैंक
Modified Date: November 29, 2022 / 07:52 pm IST
Published Date: June 14, 2021 2:47 pm IST

नयी दिल्ली, 14 जून (भाषा) रिजर्व बैंक ने सोमवार को कहा कि इस साल 31 अगस्त तक भारत बिल पेमेंट सिस्टम (बीबीपीएस) का दायरा बढ़ाते हुए उसमें बिलर श्रेणी के तौर पर ‘मोबाइल प्रीपेड रीचार्ज’ की सुविधा जोड़ दी जाएगी। इससे देश में प्रीपेड फोन सेवा के करोड़ों उपयोगकर्ताओं को मदद मिल सकती है।

सितंबर 2019 में बीबीपीएस की गुंजाइश और दायरा बढ़ाते हुए उसमें बार-बार बिल भेजने वाले (मोबाइल प्रीपेड रीचार्ज को छोड़कर) सभी श्रेणियों के बिलर (बिल भेजने वाली कंपनी) को स्वैच्छिक आधार पर पात्र प्रतिभागियों के तौर पर जोड़ा गया था।

इससे पहले बीबीपीएस के जरिए आवर्ती बिलों के भुगतान की सुविधा केवल पांच वर्गों में उपलब्ध थी जिनमें डायरेक्ट टू होम (डीटीएच), बिजली, गैस, दूरसंचार और पानी शामिल हैं।

 ⁠

रिजर्व बैंक ने एक सर्कुलर में कहा, ‘अलग-अलग बिलर श्रेणियों में नियमित वृद्धि के साथ और मोबाइल प्रीपेड ग्राहकों को रीचार्ज कराने की खातिर और विकल्प उपलब्ध कराने की सुविधा प्रदान करने के लिए, बीबीपीएस में स्वैच्छिक आधार पर बिलर श्रेणी में ‘मोबाइल प्रीपेड रीचार्ज’ को मंजूरी देने का फैसला किया गया।’

भारत में दिसंबर 2020 में प्रीपेड फोन सेवा के 110 करोड़ उपयोगकर्ता थे।

रिजर्व बैंक ने कहा कि इसका 31 अगस्त को या उससे पहले कार्यान्वयन किया जाएगा।

बीबीपीएस बिल भुगतान की एक एकीकृत प्रणाली है जो ग्राहकों को ऑनलाइन अंतर-संचालित बिल भुगतान सेवा प्रदान करती है और साथ ही एजेंटों के नेटवर्क के जरिए भी ऑफलाइन यह सुविधा देती है।

बीबीपीएस नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) के अंतर्गत काम करता है।

भाषा प्रणव मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में