मूडीज का अनुमान, चालू वित्त वर्ष में भारत की अर्थव्यवस्था 6.6 प्रतिशत की दर से बढ़ेगी

मूडीज का अनुमान, चालू वित्त वर्ष में भारत की अर्थव्यवस्था 6.6 प्रतिशत की दर से बढ़ेगी

मूडीज का अनुमान, चालू वित्त वर्ष में भारत की अर्थव्यवस्था 6.6 प्रतिशत की दर से बढ़ेगी
Modified Date: May 14, 2024 / 08:38 pm IST
Published Date: May 14, 2024 8:38 pm IST

नयी दिल्ली, 14 मई (भाषा) मूडीज रेटिंग्स ने मंगलवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष में भारतीय अर्थव्यवस्था के 6.6 प्रतिशत की दर से बढ़ने का अनुमान है।

रेटिंग एजेंसी ने कहा कि तेज आर्थिक वृद्धि के साथ मजबूत ऋण मांग से एनबीएफसी क्षेत्र की लाभप्रदता को समर्थन मिलेगा।

मूडीज रेटिंग्स ने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि मार्च, 2025 को समाप्त होने वाले वित्त वर्ष में भारत की अर्थव्यवस्था 6.6 प्रतिशत और अगले वित्त वर्ष में 6.2 प्रतिशत की दर से बढ़ेगी। इससे एनबीएफसी में मजबूत ऋण वृद्धि होगी, जिससे उनकी लाभप्रदता पर बढ़ती वित्तपोषण लागत का प्रभाव कम हो जाएगा।’’

 ⁠

वित्त वर्ष 2023-24 में भारतीय अर्थव्यवस्था के आठ प्रतिशत की दर से बढ़ने का अनुमान है।

गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों पर एक टिप्पणी में, मूडीज ने कहा कि मजबूत आर्थिक स्थिति उन्हें संपत्ति की गुणवत्ता बनाए रखने में मदद करेगी। हालांकि, ब्याज दरों में वृद्धि से उनके ग्राहकों पर कर्ज का बोझ बढ़ सकता है।

टिप्पणी में कहा गया कि भारत में गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) के लिए वित्तपोषण की लागत बढ़ रही है, लेकिन देश की मजबूत आर्थिक वृद्धि से प्रेरित ऋण मांग इस क्षेत्र की लाभप्रदता का समर्थन करेगी।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय


लेखक के बारे में