रुपया मजबूत होने और मलेशिया टूटने से अधिकांश तेल-तिलहन में गिरावट

रुपया मजबूत होने और मलेशिया टूटने से अधिकांश तेल-तिलहन में गिरावट

रुपया मजबूत होने और मलेशिया टूटने से अधिकांश तेल-तिलहन में गिरावट
Modified Date: December 19, 2025 / 07:25 pm IST
Published Date: December 19, 2025 7:25 pm IST

नयी दिल्ली, 19 दिसंबर (भाषा) मलेशिया एक्सचेंज में लगभग पौने दो प्रतिशत की गिरावट तथा डॉलर के मुकाबले रुपये के मजबूत होने के बीच स्थानीय तेल-तिलहन बाजार में शुक्रवार को सरसों एवं सोयाबीन तेल-तिलहन, कच्चा पामतेल (सीपीओ) तथा पामोलीन तेल कीमतें अपने पिछले बंद भावों के मुकाबले गिरावट के साथ बंद हुई। जबकि सामान्य और सुस्त कामकाज के बीच मूंगफली तेल-तिलहन और बिनौला तेल स्थिर बने रहे।

शिकागो एक्सचेंज कल रात गिरावट के साथ बंद हुआ था और फिलहाल यहां घट-बढ़ है। दूसरी ओर मलेशिया एक्सचेंज में भी गिरावट है।

 ⁠

बाजार सूत्रों ने कहा कि कच्चे तेल की कीमतों में नरमी के बीच रुपया शुक्रवार को 54 पैसे मजबूत होकर 89.66 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ। डॉलर के मुकाबले रुपये के मजबूत होने से खाद्यतेलों का आयात सस्ता बैठने से विशेषकर आयातित खाद्यतेलों के दाम दवाब में रहे। इससे पूरी कारोबारी धारणा प्रभावित हुई और कुछ अन्य खाद्यतेलों के भाव भी नरम पड़ गये। सामान्य एवं सुस्त कारोबार के बीच मूंगफली तेल-तिलहन और बिनौला तेल के दाम स्थिर बने रहे।

सूत्रों ने कहा कि सरसों के ऊंचे दाम के कारण मांग कमजोर है। सटोरिये और बड़ी मिलें केवल इसका दाम अधिक लगा रही हैं। हाजिर बाजार में जब तक खाद्यतेलों की मांग नहीं बढ़ेगी, दाम ऊंचा बोलने का कोई अर्थ नहीं निकलेगा। ठंड के मौसम में बेशक दाम ऊंचे लगाये जा रहे हों पर पाम-पामोलीन की मांग बढ़ने की संभावना नहीं दिखती। बाजार धारणा कमजोर रहने से सोयाबीन तेल-तिलहन के दाम में भी गिरावट रही।

तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:

सरसों तिलहन – 6,975-7,025 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली – 6,450-6,825 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 15,500 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली रिफाइंड तेल – 2,485-2,785 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 14,475 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 2,430-2,530 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 2,430-2,575 रुपये प्रति टिन।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,425 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 13,025 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 10,190 रुपये प्रति क्विंटल।

सीपीओ एक्स-कांडला- 11,200 रुपये प्रति क्विंटल।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 12,200 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 13,000 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन एक्स- कांडला- 12,000 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।

सोयाबीन दाना – 4,700-4,750 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन लूज- 4,400-4,500 रुपये प्रति क्विंटल।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण


लेखक के बारे में