मुंबई, चार जून (भाषा) केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने रविवार को कहा कि मदर डेयरी नागपुर में एक परियोजना में 400 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इसके लिए सरकार उसे 10 हेक्टेयर जमीन देगी।
नरेंद्र मोदी सरकार की नौ वर्षों की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए गडकरी ने पत्रकारों से कहा कि प्रस्तावित संयंत्र से डेयरी उत्पादों की देशभर में आपूर्ति की जाएगी।
उन्होंने कहा, “कंपनी किसानों से प्रतिदिन 30 लाख लीटर दूध खरीदेगी। इससे नागपुर और विदर्भ के अन्य जिलों के किसानों को लाभ मिलेगा।”
मदर डेयर राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी है और ‘श्वेत क्रांति’ के तहत इसे 1974 में शुरू किया गया था।
भाषा अनुराग पाण्डेय
पाण्डेय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)