एमआरएफ का पहली तिमाही में मुनाफा घटकर 571 करोड़ रुपये पर
एमआरएफ का पहली तिमाही में मुनाफा घटकर 571 करोड़ रुपये पर
नयी दिल्ली, आठ अगस्त (भाषा) टायर विनिर्माता कंपनी एमआरएफ का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ सालाना आधार पर तीन प्रतिशत घटकर 571 करोड़ रुपये रह गया।
कंपनी का गत वित्त वर्ष 2023-24 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में मुनाफा 589 करोड़ रुपये रहा था।
एमआरएफ लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, समीक्षाधीन अवधि में उसकी कुल आय बढ़कर 7,280 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 6,515 करोड़ रुपये थी।
भाषा निहारिका अजय
अजय

Facebook



