एमआरएफ का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में साढ़े चार गुना होकर 586.66 करोड़ रुपये
एमआरएफ का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में साढ़े चार गुना होकर 586.66 करोड़ रुपये
नयी दिल्ली, तीन नवंबर (भाषा) टायर निर्माता एमआरएफ लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी (जुलाई-सितंबर) तिमाही एकीकृत शुद्ध मुनाफा साढ़े चार गुना होकर 586.66 करोड़ रुपये रहा।
कंपनी का पिछले वित्त वर्ष दूसरी तिमाही में शुद्ध मुनाफा 129.86 करोड़ रुपये रहा था।
एमआरएफ ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में परिचालन आय 6,217.1 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले समान अवधि में 5,826.3 करोड़ रुपये थी।
दूसरी तिमाही में कुल खर्च भी कम होकर 5,497.21 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल समान तिमाही में 5,729.82 करोड़ रुपये था।
भाषा निहारिका
निहारिका

Facebook



