Lifetime Achievement Award 2024: मुकेश अंबानी को ‘लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड’, रिलायंस जियो को मिले कुल 6 सम्मान

Lifetime Achievement Award 2024: मुकेश अंबानी को 'लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड', रिलायंस जियो को मिले कुल 6 सम्मान

  •  
  • Publish Date - March 22, 2024 / 12:24 PM IST,
    Updated On - March 22, 2024 / 12:24 PM IST

नई दिल्ली: Lifetime Achievement Award 2024 भारत के दूरसंचार क्षेत्र में अद्वितीय योगदान के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश डी अंबानी को वॉयस एंड डेटा द्वारा प्रतिष्ठित लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। वहीं वर्ष 2023 के लिए रिलायंस जियो इन्फोकॉम के प्रेसिडेंट मैथ्यू ओमन को ‘पाथब्रेकर ऑफ द ईयर अवार्ड’ से नवाजा गया। देश में 5 जी के तेज रोलआउट में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए ओमन को यह अवार्ड मिला।

Reda More: Petrol Diesel Price News: प्रदेश में कम हुए पेट्रोल के दाम.. इन जिलों में कीमतों में गिरावट, देखें क्या आज का भाव

Lifetime Achievement Award 2024 मुकेश अंबानी की लीडरशिप की प्रशंसा करते हुए मैथ्यू ओमन ने कहा, “वॉयस और डेटा द्वारा मुकेश धीरूभाई अंबानी को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड दिए जाने से हम सम्मानित महसूस कर रहे हैं। उनकी लीडरशिप में कंपनी ने दूरसंचार, खुदरा, मीडिया और खेल क्षेत्रों में शानदार प्रदर्शन किया है। आज की डिजिटल दुनिया में भारत की भूमिका क्रांतिकारी होगी। एक उद्योग और राष्ट्र के रूप में, हमारा योगदान अद्वितीय रहेगा और यह सभी भारतीयों के लिए अधिक न्यायसंगत और टिकाऊ भविष्य की ओर अग्रसर होगा।“

Read More: Vrindavan Holi 2024: होली मनाने बांकेबिहारी मंदिर जानें वाले श्रद्धालुओं को बड़ा झटका, प्रशासन का ये फैसला फीका कर सकता है त्योहार का रंग

वॉयस और डेटा पुरस्कार समारोह में रिलायंस जियो को नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर, बहुभाषी इंटरनेट, कम्युनिकेशन प्लेटफ़ॉर्म, बिजनेस प्रोसेस इनोवेशन, नेटवर्क सर्विसेज और IOT सहित विभिन्न श्रेणियों में छह और पुरस्कार प्राप्त हुए है। मैथ्यू ओमन को पाथब्रेकर ऑफ द ईयर अवार्ड नीरज मित्तल और गोपाल विट्टल के साथ सयुंक्त रूप से मिला है। ओमन ने उद्योग जगत से जुड़े नीरज मित्तल और गोपाल विट्टल को बधाई दी।

Read More: Arvind Kejriwal Latest News: रातभर लॉकअप में छटपटाते रहे सीएम अरविंद केजरीवाल, घर से मंगानी पड़ी ये चीजें, जानिए कैसी हवालात की एक रात

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp