मुंबई टी-1 टर्मिनल बुधवार से पांच घरलू एयरलाइनों की उड़ानों का फिर बनेगा अड्डा
मुंबई टी-1 टर्मिनल बुधवार से पांच घरलू एयरलाइनों की उड़ानों का फिर बनेगा अड्डा
मुंबई, आठ मार्च (भाषा) मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई-अड्डे (सीएसएमआईए) ने सोमवार को बताया कि पांच घरेलू एयरलाइनें बुधवार से फिर टर्मिनल-1 से अपना परिचालन शुरू करेंगी।
पहले दिन ये विमानन कंपनियां सीएसएमआईए- टी1 से 27 जगहों के लिए 102 उड़ानों का परिचालन करेंगी।
कोविड-19 महामारी संक्रमण की रोकथाम के लिए उड़ानों को गत मार्च में निलंबित किए जाने के बाद से टर्मिनल-1 से उड़ाने बंद हैं। 25 मई को उड़ाने फिर शुरू होने के बाद भी इस टर्मिनल को चालू नहीं किया गया था और सभी घरेलू और विदेशी उड़ने टर्मिनल-2 से परिचालित की जा रही थीं।
सीएसएमआईए के बयान में कहा गया है कि टर्मिनल-1 के चालू होने से इस हवाई अड्डे से कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम की दृष्टि से यात्रियों के बीच सुरक्षित फासला बनाए रखने, उनके सुरक्षित आवागमन की व्यवस्था करने तथा बिना अड़चन के यात्रा में मिदद मिलेगी।
बयान के मुताबिक गोएयर, स्टार एयर, एयर एशिया और ट्रूजेट की सभी घरेलू उड़ानें टर्मिनल-1 से परिचालित की जाएंगी। इंडिगो की 6ई 5500-6ई 5900 श्रृंखला की उड़ानें भी टर्मिनल-1 से उड़ेंगी। इस एयरलाइन की बाकी उड़ानें टर्मिनल-2 से परिचालित की जाएंगी।
भाषा मनोहर अजय
अजय

Facebook



