नाबार्ड ने 1,040 करोड़ रुपये के सामाजिक बांड जारी किए |

नाबार्ड ने 1,040 करोड़ रुपये के सामाजिक बांड जारी किए

नाबार्ड ने 1,040 करोड़ रुपये के सामाजिक बांड जारी किए

:   Modified Date:  September 26, 2023 / 08:19 PM IST, Published Date : September 26, 2023/8:19 pm IST

नयी दिल्ली, 26 सितंबर (भाषा) राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) ने 1,040.5 करोड़ रुपये के सामाजिक बांड जारी किए हैं।

नाबार्ड ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि यह बाह्य रूप से प्रमाणित एएए रेटिंग वाला उसका पहला सामाजिक बांड है। एएए-रेटिंग वाला बांड उच्चतम रेटिंग श्रेणी में आता है।।

इसमें कहा गया है कि पात्र संस्थागत निवेशकों को निजी तौर पर जारी पांच वर्षीय बांड 29 सितंबर को बीएसई पर सूचीबद्ध होंगे।

नाबार्ड ने हाल ही में हरित और सामाजिक परियोजनाओं को वित्त उपलब्ध कराने के लिये ‘सस्टेनेबिलिटी बॉन्ड फ्रेमवर्क’ की घोषणा की थी।

बयान में कहा गया है कि योग्य सामाजिक परियोजनाओं में किफायती मूल बुनियादी ढांचा, आवश्यक सेवाओं तक पहुंच, किफायती आवास, रोजगार सृजन, खाद्य सुरक्षा, सामाजिक आर्थिक प्रगति और सशक्तिकरण शामिल हैं।

नाबार्ड ने कहा कि हरित भवन, ऊर्जा भंडारण और स्मार्ट ग्रिड सहित ऊर्जा दक्षता से जुड़ी परियोजनाएं भी नाबार्ड के इस नये प्रकार के बॉन्ड के माध्यम से धन प्राप्त करने के लिए पात्र होंगी।

बांड 27 सितंबर, 2028 को परिपक्व होगा।

इस निर्गम को संस्थागत निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। कुल 8,590.50 करोड़ रुपये की बोलियां आईं, लेकिन नार्बार्ड ने 7.63 प्रतिशत ब्याज दर पर 1,040.50 करोड़ रुपये की बोलियां स्वीकार की।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)