नेफेड ने मूल्य समर्थन योजना के तहत अब तक 24,000 टन मूंग खरीदा |

नेफेड ने मूल्य समर्थन योजना के तहत अब तक 24,000 टन मूंग खरीदा

नेफेड ने मूल्य समर्थन योजना के तहत अब तक 24,000 टन मूंग खरीदा

:   Modified Date:  December 2, 2022 / 02:55 PM IST, Published Date : December 2, 2022/2:55 pm IST

नयी दिल्ली, दो दिसंबर (भाषा) सरकार ने इस फसल वर्ष में अब तक मूल्य समर्थन योजना (पीएसएस) के तहत 24,000 टन मूंग की खरीद की है। कृषि मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पीएसएस कृषि मंत्रालय के तहत कार्यरत है। पीएसएस तभी परिचालन में आता है जब कृषि-उपज की कीमतें न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से नीचे गिर जाती हैं। केंद्र सरकार की ओर से सहकारी संस्थान नेफेड ( भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ) खरीद का कार्य कर रहा है।

मंत्रालय ने कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, गुजरात, ओडिशा और महाराष्ट्र समेत 10 राज्यों में 4,00,000 टन खरीफ मूंग की खरीद को मंजूरी दी है।

मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया, ‘अभी तक 24,000 टन मूंग की खरीद की गई है, जिसमें से सबसे ज्यादा 18,000 से 19,000 टन अकेले कर्नाटक में खरीदी गई है।’

मंत्रालय ने 2022-23 खरीफ सत्र में उगाई जाने वाली 2,94,000 टन उड़द और 14 लाख टन मूंगफली खरीद को भी मंजूरी दी है।

अधिकारी ने कहा कि हालांकि, खरीद नहीं हो सकी क्योंकि प्रमुख उत्पादक राज्यों में मंडी की कीमतें एमएसपी से ऊपर चल रही हैं।

इस बीच, सरकार के पास पीएसएस के तहत पिछले दो-तीन वर्षों में खरीदे गए 25,00,00 टन चना का भंडार (स्टॉक) है।

सरकार ने कई कल्याणकारी योजनाओं के तहत खपत के लिए कुछ स्टॉक राज्य सरकारों को देना शुरू कर दिया है।

भाषा रिया रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers