नमो भारत ट्रेन में 20 प्रतिशत अतिरिक्त किराए पर मिलेंगी ‘प्रीमियम’ सेवाएं

नमो भारत ट्रेन में 20 प्रतिशत अतिरिक्त किराए पर मिलेंगी 'प्रीमियम' सेवाएं

Edited By :  
Modified Date: June 16, 2025 / 07:34 PM IST
,
Published Date: June 16, 2025 7:34 pm IST
नमो भारत ट्रेन में 20 प्रतिशत अतिरिक्त किराए पर मिलेंगी ‘प्रीमियम’ सेवाएं

नयी दिल्ली, 16 जून (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) ने संशोधित किराया जारी करते हुए कहा कि मानक किराये से सिर्फ 20 प्रतिशत अधिक भुगतान करके नमो भारत रेलगाड़ियों में ‘प्रीमियम’ सुविधाओं के साथ यात्रा की जा सकती है।

एनसीआरटीसी ने कहा कि प्रीमियम कोच का किराया मानक कोच के मुकाबले 1.2 गुना कम कर दिया गया है।

इसका मतलब है कि 100 रुपये की कीमत वाले मानक टिकट को केवल 20 रुपये देकर प्रीमियम कोच में बदला जा सकता है।

संशोधित किराया चुनिंदा स्टेशनों पर प्रीमियम लाउंज तक पहुंच के साथ आरामदायक और कम भीड़भाड़ वाली यात्रा का विकल्प प्रदान करता है।

एनसीआरटीसी ने कहा कि प्रीमियम कोच में न्यू अशोक नगर और मेरठ दक्षिण के बीच यात्रा अब 180 रुपये में हो सकेगी, जबकि मानक कोच में 150 रुपये लगते हैं।

प्रीमियम कोच में गाजियाबाद से आनंद विहार की यात्रा का किराया अब 50 रुपये है, जबकि मानक किराया 40 रुपये है। इसी तरह गलियारे के अन्य मार्गों पर भी समायोजित किराया लागू किया गया है।

एनसीआरटीसी ने कहा कि इस बदलाव को यात्रियों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली है और वे उन्नत सेवा का विकल्प चुन रहे हैं।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)