नैटको फार्मा का शेयर 20 प्रतिशत गिरा, बाजार मूल्यांकन 4,357 करोड़ रुपये घटा

नैटको फार्मा का शेयर 20 प्रतिशत गिरा, बाजार मूल्यांकन 4,357 करोड़ रुपये घटा

नैटको फार्मा का शेयर 20 प्रतिशत गिरा, बाजार मूल्यांकन 4,357 करोड़ रुपये घटा
Modified Date: February 13, 2025 / 07:16 pm IST
Published Date: February 13, 2025 7:16 pm IST

नयी दिल्ली, 13 फरवरी (भाषा) नैटको फार्मा लिमिटेड के शेयर में बृहस्पतिवार को 20 प्रतिशत की बड़ी गिरावट दर्ज की गई जिससे उसका बाजार मूल्यांकन 4,357 करोड़ रुपये घट गया।

कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 37.75 प्रतिशत गिरने की जानकारी सामने आने के बाद इसके शेयरों में जमकर बिकवाली हुई।

बीएसई पर कंपनी का शेयर 19.99 प्रतिशत गिरकर 973.40 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 973.35 रुपये की निचली सर्किट सीमा तक आ गया था।

 ⁠

एनएसई पर यह 19.99 प्रतिशत टूटकर 975.05 रुपये पर आ गया, जो निचली सर्किट सीमा है।

इस तगड़ी गिरावट के चलते कंपनी का बाजार मूल्यांकन 4,356.85 करोड़ रुपये घटकर 17,434.55 करोड़ रुपये रह गया।

नैटको फार्मा लिमिटेड ने बुधवार को बताया था कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ फॉर्मूलेशन निर्यात कम होने से 37.75 प्रतिशत घटकर 132.4 करोड़ रुपये रह गया। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 212.7 करोड़ रुपये था।

भाषा अनुराग प्रेम

प्रेम


लेखक के बारे में