नैटको फार्मा की कैंसर की दवा को अमेरिकी बाज़ार में मंजूरी मंजूरी मिली

नैटको फार्मा की कैंसर की दवा को अमेरिकी बाज़ार में मंजूरी मंजूरी मिली

नैटको फार्मा की कैंसर की दवा को अमेरिकी बाज़ार में मंजूरी मंजूरी मिली
Modified Date: November 29, 2022 / 07:46 pm IST
Published Date: May 22, 2021 1:21 pm IST

नयी दिल्ली 22 मई (भाषा) दवा निर्माता कंपनी नैटको फार्मा ने शनिवार को कहा कि कैंसर के उपचार में काम आने वाले उसके सामान्य लेनलीडोमाइड कैप्सूल को अमेरिका स्वास्थ्य नियामक से वहां बेचे जाने की मंजूरी मिल गई है।

नैटको फार्मा ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि 5,10, 15 और 25 मिलीग्राम की क्षमता वाले लेनलीडोमाइड कैप्सूल के लिए सामान्य औषधि के रूप में स्वीकृति के संक्षिप्त आवेदन (एएनडीए) को अमेरिका के खाद्य एवं औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) से अंतिम मंजूरी मिल गई है।

एक अन्य सूचना में कंपनी ने बताया कि उसके मार्केटिंग साझेदार ब्रेकेनरिज फार्मास्युटिकल इंक को अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक से एवरोलिमस दवा के लिए उसके आवेदन को भी अंतिम मंजूरी मिल गई है।

 ⁠

ब्रेकेनरिज फार्मास्युटिकल इंक एवरोलिमस दवा को 0.25, 0.5 और 0.75 एमजी में जल्द बाजार में उतारनी की तैयारी कर रही है। यह दवा गुर्दे और लीवर प्रत्यारोपण की अस्वीकृति को दूर करने में मदद करती है।

उद्योग जगत के आंकड़ों के अनुसार एवरोलिमस और इसके जैसी दवाओं का वहां का बाजार वहां 16.2 करोड़ डॉलर वार्षिक है।

भाषा जतिन मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में