नजारा टेक्नोलॉजीज की दो अनुषंगी कंपनियों को जीएसटी मांग को लेकर नोटिस
नजारा टेक्नोलॉजीज की दो अनुषंगी कंपनियों को जीएसटी मांग को लेकर नोटिस
नयी दिल्ली, 17 जुलाई (भाषा) नजारा टेक्नोलॉजीज की दो अनुषंगी कंपनियों को लगभग 1,120 करोड़ रुपये की माल एवं सेवा कर (जीएसटी) मांग को लेकर नोटिस मिला है।
नजारा टेक्नोलॉजीज ने बुधवार को कहा कि ओपनप्ले टेक्नोलॉजीज को 845.72 करोड़ रुपये की देनदारी के लिए जीएसटी आसूचना, कोलकाता के महानिदेशक से कारण बताओ नोटिस मिला है। जबकि एक अन्य अनुषंगी कंपनी… हालाप्ले टेक्नोलॉजीज को 274.21 करोड़ रुपये की देनदारी के लिए नोटिस मिला है।
दोनों दावे 2017-18 से 2022-23 तक की अवधि के लिए हैं।
नजारा ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि दोनों अनुषंगी कंपनियां आगे की कार्रवाई तय करने के लिए कानूनी और कर सलाहकारों के साथ नोटिस की समीक्षा कर रही हैं।
कंपनी ने कहा, ‘‘…ओपनप्ले टेक्नोलॉजीज… को सीजीएसटी अधिनियम की धारा 74(1) और राज्य जीएसटी अधिनियम, 2017 के तहत जीएसटी आसूचना महानिदेशक, कोलकाता से 16 जुलाई, 2024 को कारण बताओ नोटिस मिला। यह नोटिस 2017-18 से 2022-23 की अवधि के लिए 845.72 करोड़ रुपये की प्रस्तावित देनदारी के लिए मिला है।’’
इसके अलावा, हलाप्ले टेक्नोलॉजीज को केंद्रीय जीएसटी अधिनियम, 2017 के तहत नोटिस मिला है। यह नोटिस इसी अवधि के लिए 274.21 करोड़ रुपये के लिए दिया गया है।
कंपनी ने कहा है कि जनवरी-मार्च, 2024 की तिमाही में उसके कुल कारोबार में इन अनुषंगियों का हिस्सा दो प्रतिशत से भी कम था। वहीं मुनाफे में इन अनुषंगियों का हिस्सा एक प्रतिशत से कम था।
भाषा रमण अजय
अजय

Facebook



