एनबीसीसी को वित्त वर्ष 2027-28 तक राजस्व दोगुना होकर लगभग 25,000 करोड़ रुपये होने की उम्मीद

एनबीसीसी को वित्त वर्ष 2027-28 तक राजस्व दोगुना होकर लगभग 25,000 करोड़ रुपये होने की उम्मीद

एनबीसीसी को वित्त वर्ष 2027-28 तक राजस्व दोगुना होकर लगभग 25,000 करोड़ रुपये होने की उम्मीद
Modified Date: August 18, 2025 / 07:06 pm IST
Published Date: August 18, 2025 7:06 pm IST

नयी दिल्ली, 18 अगस्त (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की एनबीसीसी लि. ने 1.2 लाख करोड़ रुपये के बड़े ऑर्डर बुक के साथ वित्त वर्ष 2027-28 में राजस्व लगभग 25,000 करोड़ रुपये तक पहुंचने की उम्मीद जतायी है। यह पिछले वित्तवर्ष से दोगुने से भी ज्यादा है।

एनबीसीसी लिमिटेड परियोजना प्रबंधन परामर्श (पीएमसी) और रियल एस्टेट क्षेत्रों में कार्यरत है।

अनुमानित राजस्व के बारे में विश्लेषकों के साथ एक ‘कॉन्फ्रेंस कॉल’ में एक प्रश्न का उत्तर देते हुए, कंपनी के प्रबंधन ने कहा, ‘‘इस वर्ष राजस्व 14,000 करोड़ रुपये से 15,000 करोड़ रुपये और अगले वर्ष, 18,000 करोड़ रुपये से 19,000 करोड़ रुपये होंगे। और वित्तवर्ष 2027-28 तक लगभग 25,000 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है।’’

 ⁠

वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान, एनबीसीसी लिमिटेड ने 557.42 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा और 12,272.99 करोड़ रुपये की कुल आय अर्जित की।

कॉन्फ्रेंस कॉल के बारे में सूचना सोमवार को शेयर बाजारों को दी गयी।

एनबीसीसी प्रबंधन ने कहा कि इस वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही के अंत में उसका एकीकृत ऑर्डर बुक 1.2 लाख करोड़ रुपये था और विश्वास व्यक्त किया कि अगले दो से तीन वर्षों में यह दो लाख करोड़ रुपये को पार कर जाएगी।

प्रबंधन ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि अगले दो, तीन वर्षों में हमारा ऑर्डर बुक दो लाख करोड़ रुपये से अधिक होगा।’’ कंपनी अधिक अनुबंध हासिल करने के लिए विभिन्न राज्यों और सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों के साथ बातचीत कर रही है।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण


लेखक के बारे में