एनबीसीसी का जुलाई-सितंबर तिमाही में मुनाफा 25 प्रतिशत बढ़कर 156.68 करोड़ रुपये
एनबीसीसी का जुलाई-सितंबर तिमाही में मुनाफा 25 प्रतिशत बढ़कर 156.68 करोड़ रुपये
नयी दिल्ली, 13 नवंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एनबीसीसी लिमिटेड का जुलाई-सितंबर तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 25 प्रतिशत बढ़कर 156.68 करोड़ रुपये हो गया।
कंपनी का पिछले वर्ष की इसी तिमाही में मुनाफा 125.13 करोड़ रुपये रहा था।
एनबीसीसी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि जुलाई-सितंबर में उसकी कुल आय बढ़कर 3,017.15 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 2,512.95 करोड़ रुपये थी।
एनबीसीसी इंजीनियरिंग, खरीद एवं निर्माण (ईपीसी), परियोजना प्रबंधन परामर्श (पीएमसी) और रियल एस्टेट व्यवसायों में काम करती है।
भाषा निहारिका अजय
अजय

Facebook



