एनबीसीसी का मुनाफा चौथी तिमाही में 26 प्रतिशत बढ़कर 136 करोड़ रुपये पर

एनबीसीसी का मुनाफा चौथी तिमाही में 26 प्रतिशत बढ़कर 136 करोड़ रुपये पर

एनबीसीसी का मुनाफा चौथी तिमाही में 26 प्रतिशत बढ़कर 136 करोड़ रुपये पर
Modified Date: May 28, 2024 / 08:18 pm IST
Published Date: May 28, 2024 8:18 pm IST

नयी दिल्ली, 28 मई (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एनबीसीसी लिमिटेड ने मंगलवार को कहा कि बीचे वित्त वर्ष की मार्च तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 26 प्रतिशत बढ़कर 136.08 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी ने एक साल पहले इसी अवधि में 108.4 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।

एनबीसीसी ने शेयर बाजार को बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी परिचालन आय बढ़कर 4,024.5 करोड़ रुपये हो गई। वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में यह आंकड़ा 2,813.35 करोड़ रुपये था।

 ⁠

पूरे वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान एनबीसीसी का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 266.66 करोड़ रुपये से बढ़कर 401.55 करोड़ रुपये हो गया।

इस दौरान परिचालन आय सालाना आधार पर 8,876.36 करोड़ रुपये से बढ़कर 10,432.63 करोड़ रुपये हो गई।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय


लेखक के बारे में