एनसीएलटी ने टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट्स के टाटा स्टील के साथ विलय को मंजूरी दी

एनसीएलटी ने टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट्स के टाटा स्टील के साथ विलय को मंजूरी दी

  •  
  • Publish Date - October 19, 2023 / 07:16 PM IST,
    Updated On - October 19, 2023 / 07:16 PM IST

नयी दिल्ली, 19 अक्टूबर (भाषा) राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) ने टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट्स लि. के टाटा स्टील लि. के साथ विलय को मंजूरी दे दी है। टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट्स ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

टाटा स्टील अपने साथ छह अन्य अनुषंगियों का विलय भी करेगी।

टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट्स ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि एनसीएलटी की कटक पीठ ने 18 अक्टूबर को विलय को मंजूरी दी।

इससे पहले टाटा स्टील के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक (एमडी) टी वी नरेंद्रन ने कहा कि अनुषंगी कंपनियों का टाटा स्टील में विलय चालू वित्त वर्ष में पूरा होने की उम्मीद है।

भाषा अजय अजय अनुराग

अनुराग