पर्यावरण अनुकूल पर्यटन पर सफलता की कहानियां बनाने और दोहराने की जरूरत: शेखावत

पर्यावरण अनुकूल पर्यटन पर सफलता की कहानियां बनाने और दोहराने की जरूरत: शेखावत

पर्यावरण अनुकूल पर्यटन पर सफलता की कहानियां बनाने और दोहराने की जरूरत: शेखावत
Modified Date: April 16, 2025 / 03:25 pm IST
Published Date: April 16, 2025 3:25 pm IST

नयी दिल्ली, 16 अप्रैल (भाषा) केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बुधवार को कहा कि पर्यावरण अनुकूल (टिकाऊ) पर्यटन पर ‘सफलता की कहानियां’ बनाने और उन्हें पूरे देश में दोहराने की जरूरत है।

यहां एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय पर्यटन मंत्री ने कहा कि सभी हितधारकों को सही मायने में ‘टिकाऊ पर्यटन’ हासिल करने के लिए ‘सामूहिक रूप से’ काम करना चाहिए।

उन्होंने ‘स्वच्छ भारत मिशन’ का उदाहरण दिया, जिसमें स्वच्छता के संबंध में व्यावहारिक बदलाव लाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर सरकार के शीर्ष नेतृत्व से लेकर गांव स्तर तक पूरा देश एकजुट हो गया।

 ⁠

शेखावत ने कहा कि भारत का प्राचीन सांस्कृतिक चरित्र ऐसा है कि ‘हमारे समाज में ‘स्थिरता’ या टिकाऊ शब्द को जाने बिना भी इसकी भावना थी।”

उन्होंने कहा कि लोग पेड़ों, नदियों, पहाड़ों, कुओं का सम्मान करते थे और इनका उपयोग करते समय जिम्मेदारी से पेश आते थे।

शेखावत ने कहा, “…इसलिए, (टिकाऊ) भावना को पुनर्जीवित करने की जरूरत है। …और, हमें टिकाऊ पर्यटन पर सफलता की कहानियां बनाने और उन्हें पूरे देश में दोहराने की जरूरत है।”

‘इंडिया ट्रैवल एंड टूरिज्म सस्टैनेबिलिटी कॉन्क्लेव-2025’ का आयोजन मेकमाईट्रिप फाउंडेशन और वर्ल्ड ट्रैवल एंड टूरिज्म काउंसिल इंडिया इनिशिएटिव द्वारा किया गया है।

भाषा अनुराग अजय

अजय


लेखक के बारे में