ग्राहकों के लिए खुशखबरी! नेस्ले ने शुरू किया ये नया मंच, जानिए कैसे उठा सकेंगे लाभ

Nestle launches 'Mynesley' : माईनेस्ले मंच हर तरह से उपभोक्ता के लिए सुखद अहसास लेकर आएगा।' इस मंच पर उपभोक्ताओं को पौष्टिकता से जुड़ी सलाह भी मुफ्त में मुहैया कराई जाएगी। फिलहाल नेस्ले की डी2सी एवं ऑनलाइन बिक्री में हिस्सेदारी बहुत कम है, लेकिन आने वाले वर्षों में इसके तेजी से बढ़ने की उम्मीद कंपनी को है।

ग्राहकों के लिए खुशखबरी! नेस्ले ने शुरू किया ये नया मंच, जानिए कैसे उठा सकेंगे लाभ

Nestle launches Mynesley

Modified Date: November 29, 2022 / 08:30 pm IST
Published Date: October 19, 2022 5:38 pm IST

नई दिल्ली। Nestle launches ‘Mynesley’: दैनिक उपभोग के सामान बनाने वाली कंपनी नेस्ले इंडिया ने बुधवार को ग्राहकों को सीधे सामान बेचने का मंच शुरू किया। इसके साथ कंपनी ने ‘ऑनलाइन’ कारोबार क्षेत्र में कदम रखा है।

Dhanteras 2022: इस धनतेरस राशिनुसार खरीदें ये शुभ चीजें, कभी खाली नहीं होंगे धन के भंडार

Nestle launches ‘Mynesley’: नेस्ले इंडिया के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक सुरेश नारायणन ने कंपनी के तिमाही नतीजों से संबंधित बयान में कहा कि डी2सी मंच ‘माईनेस्ले’ को दिल्ली-एनसीआर बाजार में उतारा जाएगा और फिर इसका अन्य क्षेत्रों में विस्तार किया जाएगा। नारायणन ने कहा, ‘इस मंच को खास तौर पर उपभोक्ताओं की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है।

 ⁠

Health Sleep Diseases: देर रात तक जागने वाले सावधान! हो सकते हैं इस जानलेवा बीमारी के शिकार

Nestle launches ‘Mynesley’: प्रबंध निदेशक ने कहा कि मुझे विश्वास है कि माईनेस्ले मंच हर तरह से उपभोक्ता के लिए सुखद अहसास लेकर आएगा।’ इस मंच पर उपभोक्ताओं को पौष्टिकता से जुड़ी सलाह भी मुफ्त में मुहैया कराई जाएगी। फिलहाल नेस्ले की डी2सी एवं ऑनलाइन बिक्री में हिस्सेदारी बहुत कम है, लेकिन आने वाले वर्षों में इसके तेजी से बढ़ने की उम्मीद कंपनी को है।

और भी है बड़ी खबरें…

 


लेखक के बारे में