जनवरी-मार्च में शीर्ष 15 टियर-2 शहरों में घरों की नई आपूर्ति 35 प्रतिशत घटी: प्रॉपइक्विटी

जनवरी-मार्च में शीर्ष 15 टियर-2 शहरों में घरों की नई आपूर्ति 35 प्रतिशत घटी: प्रॉपइक्विटी

जनवरी-मार्च में शीर्ष 15 टियर-2 शहरों में घरों की नई आपूर्ति 35 प्रतिशत घटी: प्रॉपइक्विटी
Modified Date: June 17, 2025 / 07:15 pm IST
Published Date: June 17, 2025 7:15 pm IST

नयी दिल्ली, 17 जून (भाषा) प्रॉपइक्विटी के अनुसार, भारत के 15 प्रमुख मझोले शहरों में जनवरी-मार्च के दौरान आवासीय संपत्तियों की नई आपूर्ति में 35 प्रतिशत की गिरावट देखी गई, और यह 30,155 इकाई रही।

रियल एस्टेट डेटा विश्लेषण कंपनी प्रॉपइक्विटी ने कहा कि 2024 की पहली तिमाही (जनवरी-मार्च) में नई आपूर्ति 45,901 इकाई रही।

 ⁠

प्रॉपइक्विटी के संस्थापक और सीईओ समीर जसूजा ने कहा, ”आपूर्ति में गिरावट कंपनियों के सतर्क नजरिये और प्राथमिकताओं में बदलाव का नतीजा है। मजबूत बहीखाते वाले वित्तीय रूप से मजबूत डेवलपर्स अपने लाभ मार्जिन को बढ़ाने के लिए आलीशान घर पेश करना चाहते हैं।”

आंकड़ों के अनुसार अहमदाबाद में नए आवास की आपूर्ति जनवरी-मार्च 2025 के दौरान 35 प्रतिशत घटकर 11,096 इकाई रह गई। इस दौरान आवास आपूर्ति गांधीनगर में 10 प्रतिशत, सूरत में 39 प्रतिशत, नासिक में दो प्रतिशत, वडोदरा में 23 प्रतिशत और जयपुर में 55 प्रतिशत घटी।

इसके अलावा लखनऊ, नागपुर, भुवनेश्वर, गोवा और भोपाल में भी आवासीय संपत्तियों की नई आपूर्ति में गिरावट हुई।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण


लेखक के बारे में