नेक्सस सेलेक्ट ट्रस्ट का आरईआईटी आईपीओ नौ मई को खुलेगा, 3200 करोड़ रुपये जुटाने की योजना

नेक्सस सेलेक्ट ट्रस्ट का आरईआईटी आईपीओ नौ मई को खुलेगा, 3200 करोड़ रुपये जुटाने की योजना

  •  
  • Publish Date - April 29, 2023 / 04:05 PM IST,
    Updated On - April 29, 2023 / 04:05 PM IST

नयी दिल्ली, 29 अप्रैल (भाषा) वैश्विक निवेश फर्म ब्लैकस्टोन द्वारा प्रायोजित नेक्सस सिलेक्ट ट्रस्ट नौ मई को पूंजी बाजार में उतरेगा।

कंपनी की अपने खुदरा आरईआईटी प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिए 3,200 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना है।

यह भारत का पहला आरईआईटी (रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट) आईपीओ होगा, जो किराए से आय अर्जित करने वाली खुदरा रियल एस्टेट संपत्तियों द्वारा समर्थित है।

इस समय शेयर बाजारों पर तीन सूचीबद्ध आरईआईटी हैं, लेकिन ये सभी कार्यालय संपत्तियों द्वारा समर्थित हैं।

नेक्सस सेलेक्ट ट्रस्ट ने अपने आईपीओ के लिए बाजार नियामक सेबी के पास दस्तावेज जमा किए हैं।

पेशकश दस्तावेज के मुताबिक सार्वजनिक निर्गम का कुल आकार 3,200 करोड़ रुपये है, जिसमें 1,400 करोड़ रुपये तक की इकाइयों का ताजा निर्गम और 1,800 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय