एनएचबी ने तकनीकी अनुपालन नहीं होने के चलते एचडीएफसी पर 4.75 लाख रुपये का जुर्माना लगाया | NHB imposes rs 4.75 lakh fine on HDFC for non-technical compliance

एनएचबी ने तकनीकी अनुपालन नहीं होने के चलते एचडीएफसी पर 4.75 लाख रुपये का जुर्माना लगाया

एनएचबी ने तकनीकी अनुपालन नहीं होने के चलते एचडीएफसी पर 4.75 लाख रुपये का जुर्माना लगाया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:52 PM IST, Published Date : July 6, 2021/11:28 am IST

नयी दिल्ली, छह जुलाई (भाषा) नेशनल हाउसिंग बैंक (एनएचबी) ने आवास वित्तपोषण क्षेत्र की अग्रणी कंपनी आवास विकास वित्त निगम लिमिटेड (एचडीएफसी) पर कुछ नियमों का पालन नहीं करने करने को लेकर 4.75 लाख करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। एचडीएफसी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

एचडीएफसी ने नियामकीय सूचना में कहा है, ‘‘आपको यह सूचित किया जाता है कि एनएचबी ने 5 जुलाई 2021 (सोमवार) को निगम पर एनएचबी सर्कुलर का तकनीकी रूप से अनुपालन नहीं होने पर 4,75,000 रुपये जमा जीएसटी का जुर्माना लगाया है।’’

यह सर्कुलर नवंबर 2013 और जुलाई 2016 से जुड़ा है।

एचडीएफसी ने जुर्माना लगाने का कारण बने मामले का संदर्भ देते हुये कहा, ‘‘निगम इस पत्र के अनुरूप अनुपालन के लिये जरूरी कदम उठा रहा है।’’

एचडीएफसी का शेयर मंगलवार को 2,493.30 रुपये पर पूर्ववत बंद हुआ।

भाषा

महाबीर मनोहर

मनोहर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers