एनएचपीसी ने बीकानेर में 107 मेगावाट सौर क्षमता का वाणिज्यिक परिचालन शुरू किया

एनएचपीसी ने बीकानेर में 107 मेगावाट सौर क्षमता का वाणिज्यिक परिचालन शुरू किया

एनएचपीसी ने बीकानेर में 107 मेगावाट सौर क्षमता का वाणिज्यिक परिचालन शुरू किया
Modified Date: April 12, 2025 / 09:00 pm IST
Published Date: April 12, 2025 9:00 pm IST

नयी दिल्ली, 12 अप्रैल (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की एनएचपीसी ने शनिवार को राजस्थान के बीकानेर में 107 मेगावाट सौर क्षमता का वाणिज्यिक परिचालन शुरू कर दिया।

एनएचपीसी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि यह क्षमता राज्य में 300 मेगावाट की करणीसर सौर ऊर्जा संयंत्र का हिस्सा है।

कंपनी ने कहा, “एनएचपीसी ने बीकानेर स्थित करणीसर सौर ऊर्जा संयंत्र की कुल 300 मेगावाट क्षमता में से 107.14 मेगावाट की आंशिक क्षमता के लिए 12.04.2025 से वाणिज्यिक परिचालन तिथि (सीओडी) घोषित कर दी है।”

 ⁠

उन्होंने कहा कि शेष क्षमता के परीक्षण और वाणिज्यिक परिचालन तिथि की सूचना यथासमय दी जाएगी।

भाषा अनुराग

अनुराग


लेखक के बारे में