एनएचपीसी के निदेशक संजय सिंह को सीएमडी का अतिरिक्त प्रभार

एनएचपीसी के निदेशक संजय सिंह को सीएमडी का अतिरिक्त प्रभार

एनएचपीसी के निदेशक संजय सिंह को सीएमडी का अतिरिक्त प्रभार
Modified Date: September 1, 2025 / 08:05 pm IST
Published Date: September 1, 2025 8:05 pm IST

नयी दिल्ली, एक सितंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एनएचपीसी ने सोमवार को कहा कि उसके निदेशक संजय कुमार सिंह को कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

एनएचपीसी लि. के निदेशक (परियोजना) सिंह, राजेंद्र प्रसाद गोयल का स्थान लेंगे, जो अतिरिक्त प्रभार के रूप में यह पद संभाल रहे थे।

एनएचपीसी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, ‘‘राजेंद्र प्रसाद गोयल 31 अगस्त 2025 से सेवानिवृत्ति की आयु प्राप्त करने पर कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक, निदेशक (वित्त) और मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) के पद से मुक्त हो गए हैं।’’

 ⁠

एक अन्य जानकारी में, कंपनी ने कहा कि विद्युत मंत्रालय ने 29 अगस्त के एक आदेश में संजय कुमार सिंह को एनएचपीसी लिमिटेड के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक के पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपने के लिए सक्षम प्राधिकरण से स्वीकृति मिलने की सूचना दी है।

उनकी नियुक्ति एक सितंबर से प्रभावी हो गयी है। यह जिम्मेदारी उनके मौजूदा कर्तव्यों और कार्यों के अतिरिक्त एक महीने के लिए या पूर्णकालिक पदाधिकारी की नियुक्ति होने तक या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, रहेगी।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण


लेखक के बारे में