एनएचपीसी का लाभ दिसंबर तिमाही में 47 प्रतिशत घटकर 330 करोड़ रुपये पर

एनएचपीसी का लाभ दिसंबर तिमाही में 47 प्रतिशत घटकर 330 करोड़ रुपये पर

एनएचपीसी का लाभ दिसंबर तिमाही में 47 प्रतिशत घटकर 330 करोड़ रुपये पर
Modified Date: February 7, 2025 / 09:54 pm IST
Published Date: February 7, 2025 9:54 pm IST

नयी दिल्ली, सात फरवरी (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की पनबिजली कंपनी एनएचपीसी का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 47 प्रतिशत घटकर 330.13 करोड़ रुपये रह गया। खर्च बढ़ने से कंपनी के लाभ में कमी आई है।

पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 623.28 करोड़ रुपये रहा था।

एनएचपीसी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में उसका कुल खर्च बढ़कर 2,217.51 करोड़ रुपये रहा है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,733.01 करोड़ रुपये था।

 ⁠

दिसंबर तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय मामूली रूप से बढ़कर 2,616.89 करोड़ रुपये हो गई, जो एक वर्ष पूर्व इसी तिमाही में 2,549.69 करोड़ रुपये थी।

कंपनी के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 10 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के अंकित मूल्य पर 14 प्रतिशत की दर से अंतरिम लाभांश के भुगतान को भी मंजूरी दी।

निदेशक मंडल ने अंतरिम लाभांश के भुगतान के लिए शेयरधारकों की पात्रता का पता लगाने के उद्देश्य से 13 फरवरी, 2025 को रिकॉर्ड तिथि के रूप में तय किया है।

भाषा अनुराग प्रेम

प्रेम


लेखक के बारे में