एनएचपीसी 797 करोड़ रुपये के निवेश से उत्तर प्रदेश में सौर पार्क लगाएगी

एनएचपीसी 797 करोड़ रुपये के निवेश से उत्तर प्रदेश में सौर पार्क लगाएगी

एनएचपीसी 797 करोड़ रुपये के निवेश से उत्तर प्रदेश में सौर पार्क लगाएगी
Modified Date: March 5, 2024 / 07:25 pm IST
Published Date: March 5, 2024 7:25 pm IST

नयी दिल्ली, पांच मार्च (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनएचपीसी को उत्तर प्रदेश में 796.96 करोड़ रुपये के निवेश से 1,200 मेगावाट क्षमता की सौर बिजली परियोजना के अगले दो साल में पूरा होने की उम्मीद है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को ‘ऑनलाइन’ माध्यम से सौर परियोजना का शिलान्यास किया था।

 ⁠

एनएचपीसी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के उरई में जालौन अल्ट्रा रिन्यूएबल एनर्जी पावर पार्क को उसकी सहायक कंपनी बुंदेलखंड सौर ऊर्जा लि. विकसित करेगी। इस पर 796.96 करोड़ रुपये का खर्च आएगा।

एनएचपीसी ने कहा, ‘‘निवेश मंजूरी के 24 महीनों में पार्क का निर्माण करने का प्रस्ताव है। इस परियोजना से हर साल लगभग 240 करोड़ यूनिट बिजली पैदा होगी।’’

भाषा रमण अजय

अजय


लेखक के बारे में