सुस्त मांग से निकेल वायदा फिसला | Nickel futures slip from sluggish demand

सुस्त मांग से निकेल वायदा फिसला

सुस्त मांग से निकेल वायदा फिसला

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:36 PM IST, Published Date : September 17, 2020/11:37 am IST

नयी दिल्ली, 17 सितंबर (भाषा) हाजिर बाजार में नरम मांग के चलते सटोरियों के सौदे घटाने से वायदा कारोबार में निकेल के भाव बृहस्पतिवार को 1.46 प्रतिशत गिरकर 1,099.50 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गये।

मल्टी कमॉडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में सितंबर डिलिवरी के सौदे में निकेल का भाव 16.30 रुपये यानी 1.46 प्रतिशत गिरकर 1,099.50 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया। इसमें 1,888 लॉट का कारोबार हुआ।

विश्लेषकों ने कहा कि हाजिर बाजार में मांग कमजोर रहने से वायदा भाव में नरमी रही है।

भाषा

सुमन महाबीर

महाबीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers