निफ्टी ने नया शिखर छुआ, सेंसेक्स ने 573 अंकों की छलांग लगाई
निफ्टी ने नया शिखर छुआ, सेंसेक्स ने 573 अंकों की छलांग लगाई
मुंबई, दो जनवरी (भाषा) बिजली, बैंक एवं धातु शेयरों में मजबूत खरीदारी से शुक्रवार को प्रमुख इक्विटी सूचकांक निफ्टी अपने रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बाद 182 अंक चढ़कर बंद हुआ, जबकि बीएसई सेंसेक्स में 573 अंकों की तेजी दर्ज की गई।
कारोबारियों के मुताबिक, घरेलू संस्थागत निवेशकों की तरफ से पूंजी निवेश का सिलसिला जारी रहने और एशियाई बाजारों में मजबूती से घरेलू शेयर बाजारों को तगड़ा समर्थन मिला।
बीएसई का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स 573.41 अंक यानी 0.67 प्रतिशत की बढ़त के साथ 85,762.01 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 623.67 अंक चढ़कर 85,812.27 तक पहुंच गया था।
एनएसई का 50 शेयरों वाला मानक सूचकांक निफ्टी 182 अंक यानी 0.70 प्रतिशत बढ़कर 26,328.55 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय निफ्टी 193.45 अंकों की बढ़त के साथ 26,340 का अपना सर्वकालिक उच्च स्तर भी हासिल किया।
जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘नए साल की छुट्टियों के बाद वैश्विक बाजारों ने 2026 का सकारात्मक आगाज किया जबकि मजबूत वाहन बिक्री ने घरेलू बाजार को नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया। तीसरी तिमाही के नतीजों की तरफ ध्यान केंद्रित होने के बीच निवेशक धारणा रचनात्मक बनी हुई है।’
सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों में से एनटीपीसी, ट्रेंट, बजाज फाइनेंस, पावर ग्रिड, मारुति, भारतीय स्टेट बैंक, आईसीआईसीआई बैंक एवं भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर प्रमुख रूप से लाभ में रहे।
दूसरी तरफ, सिगरेट कंपनी आईटीसी के शेयरों में सर्वाधिक 3.79 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। इसके अलावा कोटक महिंद्रा बैंक, टाइटन, एक्सिस बैंक और भारती एयरटेल में भी गिरावट रही।
व्यापक बाजार में मझोली कंपनियों का बीएसई मिडकैप सूचकांक 0.97 प्रतिशत चढ़ गया जबकि छोटी कंपनियों के स्मालकैप सूचकांक में 0.79 प्रतिशत की बढ़त रही।
क्षेत्रवार सूचकांकों में उपयोगिता खंड में 2.71 प्रतिशत, बिजली खंड में 2.26 प्रतिशत, ऊर्जा खंड में 1.58 प्रतिशत और पीएसयू बैंक खंड में 1.53 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। सिर्फ एफएमसीजी खंड ही नुकसान में रहा।
बीएसई पर सूचीबद्ध कुल 2,772 शेयरों में तेजी रही जबकि 1,449 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए और 150 अन्य अपरिवर्तित रहे।
इस सप्ताह बीएसई सेंसेक्स में 720.56 अंक यानी 0.84 प्रतिशत की उछाल रही जबकि एनएसई निफ्टी में 286.25 अंक यानी 1.09 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई।
रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) अजीत मिश्रा ने कहा, ‘किसी मजबूत वैश्विक संकेतक के अभाव में चुनिंदा दिग्गज कंपनियों ने बाजार को समर्थन दिया। हालांकि तंबाकू उत्पाद वाली कंपनियों में कमजोरी जारी रहने से एफएमसीजी खंड दबाव में रहा।’
सिगरेट एवं तंबाकू उत्पादों पर अतिरिक्त शुल्क एवं उपकर लगाने की घोषणा से आईटीसी, गॉडफ्रे फिलिप्स और वीएसटी इंडस्ट्रीज जैसी कंपनियों के शेयरों में लगातार दूसरे दिन बड़ी गिरावट रही। आईटीसी 3.79 प्रतिशत, गॉडफ्रे फिलिप्स 1.70 प्रतिशत और वीएसटी इंडस्ट्रीज 1.49 प्रतिशत गिरकर बंद हुआ।
आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बृहस्पतिवार को 3,268.60 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 1,525.89 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और हांगकांग का हैंगसेंग सूचकांक उल्लेखनीय बढ़त के साथ बंद हुए। चीन का शंघाई कम्पोजिट और जापान का निक्की अवकाश के कारण बंद रहे।
यूरोपीय बाजारों में भी कारोबार के दौरान मजबूती का रुख देखा गया। अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को नववर्ष के अवकाश पर बंद रहे थे।
इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.36 प्रतिशत गिरकर 60.63 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
सेंसेक्स बृहस्पतिवार को 32 अंक गिरकर 85,188.60 अंक और निफ्टी 16.95 अंक की मामूली बढ़त के साथ 26,146.55 अंक पर बंद हुआ था।
भाषा प्रेम
प्रेम रमण
रमण

Facebook



