एनआईआईटी का तीसरी तिमाही का मुनाफा 32 फीसदी बढ़कर 55 करोड़ रुपये हुआ

एनआईआईटी का तीसरी तिमाही का मुनाफा 32 फीसदी बढ़कर 55 करोड़ रुपये हुआ

  •  
  • Publish Date - January 28, 2022 / 07:38 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:57 PM IST

नयी दिल्ली, 28 जनवरी (भाषा) प्रतिभा विकास कंपनी एनआईआईटी लिमिटेड ने शुक्रवार को बताया कि 31 दिसंबर, 2021 को समाप्त तीसरी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 32 फीसदी बढ़कर 55 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी ने कहा कि उसके कॉर्पोरेट लर्निंग ग्रुप (सीएलजी) और स्किल्स ऐंड करियर ग्रुप (एसएनसी) के कारोबारों का सार्वजनिक रूप से सूचीबद्ध अलग कंपनियों की तरह पुनर्गठन किया जाएगा।

अक्टूबर-दिसंबर 2021 तिमाही में एनआईआईटी का राजस्व 51 फीसदी वृद्धि के साथ 383.6 करोड़ रुपये हो गया जो वर्ष 2020-21 की समान अवधि में 253.4 करोड़ रुपये था।

एनआईआईटी के उपाध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक विजय के. थडानी ने कहा, ‘‘वैश्विक स्तर पर हर संगठन के लिए प्रतिभा पहली प्राथमिकता है, एनआईआईटी अपनी मजबूत बैलेंस शीट तथा बाजार में अग्रणी पेशकश के जरिए वर्तमान परिदृश्य का लाभ उठाने की स्थिति में है।’’

भाषा मानसी प्रेम