(NMDC Ltd Share Price, Image Credit: IBC24 News Customize)
NMDC Ltd Share Price: मंगलवार, 6 मई 2025 को भारतीय शेयर बाजार ने कमजोर शुरुआत की। ग्लोबल मार्केट्स से मिले-जुले संकेतों के कारण बीएसई सेंसेक्स 155.77 अंक या 0.19% की गिरावट के साथ 80,641.07 पर आ गया। वहीं एनएसई निफ्टी में भी हल्की गिरावट देखी गई और यह 81.55 अंक फिसलकर 24,379.60 पर पहुंच गया। जिसके चलते एनएमडीसी लिमिडेट के शेयरों में 2 फीसदी से अधिक की गिरावट देखने को मिली है।
एनएमडीसी लिमिटेड के शेयर में मंगलवार को लगभग -2.46% की गिरावट दर्ज की गई। यह शेयर 66.01 रुपये पर खुला और दिन के उच्चतम स्तर 66.20 रुपये तक पहुंचा। हालांकि, बाद में यह गिरकर 64.10 रुपये पर आ गया। दिन का न्यूनतम स्तर 64.10 रुपये रहा।
एनएमडीसी के शेयर का 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 95.45 रुपये रहा है, जबकि न्यूनतम स्तर 59.53 रुपये है। फिलहाल यह शेयर 64.10 रुपये से 66.20 रुपये के दायरे में ट्रेड कर रहा है। कंपनी का मार्केट कैप घटकर अब 18,900 करोड़ रुपये रह गया है। एनएमडीसी का P/E रेशियो 8.74 है और इसका डिविडेंड यील्ड 4.35% है। जो निवेशकों के लिए आकर्षक हो सकता है।
कुछ स्टॉक मार्केट एक्सपर्ट्स ने एनएमडीसी के शेयर को 70 रुपये से लेकर 85 रुपये तक का टारगेट दिया है। इसका मतलब है कि निवेशकों को इसमें धीरे-धीरे रिटर्न मिल सकता है। मौजूदा कीमत पर यह शेयर लंबी अवधि के लिए Hold करने की सलाह दी जा रही है। जिससे निवेशकों को अच्छा मुनाफा कमाने का मौका मिल सकता है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।